रायबरेली जनपद के बछरावां थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत इसराइल खेड़ा में अवैध रूप से पेड़ों की कटान का मामला सामने आया है। समाज तक मीडिया की टीम ने इस पूरे प्रकरण की जमीनी जांच की और GPS कैमरे से वीडियो व फोटो रिकॉर्डिंग कर संबंधित विभाग को ट्विटर के माध्यम से सूचित किया।
मीडिया संवाददाता द्वारा जब इस मामले में क्षेत्रीय वन दरोगा बृजेश वर्मा से फोन पर संपर्क किया गया तो उन्होंने स्वीकार किया कि जामुन का पेड़ बरामद कर लिया गया है, लेकिन नीम का पेड़ अब तक नहीं मिल सका है। यह भी सामने आया कि मौके की सही जानकारी व सबूत होने के बावजूद ठेकेदारों को बचाने के प्रयास किए जा रहे हैं।
शिकायतकर्ता के पास बृजेश वर्मा की कॉल रिकॉर्डिंग मौजूद है, जिसमें वे खुद यह बात स्वीकारते हैं कि जामुन का पेड़ मिल चुका है, लेकिन नीम का स्थान बताएं। इस बयान से यह स्पष्ट होता है कि विभागीय रिपोर्ट में जानबूझकर तथ्यों को छिपाया गया, जिससे शासन को गुमराह किया जा सके।
इस पूरे प्रकरण में यह सवाल उठता है कि आखिर किनके संरक्षण में यह अवैध कटान हो रही है? क्या यह विभागीय घूसखोरी और दलाली की जड़ तक फैला हुआ नेटवर्क है?
शिकायतकर्ता द्वारा उपलब्ध कराए गए सभी साक्ष्य संबंधित उच्च अधिकारियों को भेजे जा चुके हैं और अब यह देखना महत्वपूर्ण होगा कि क्या उच्च प्रशासन इन भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कोई ठोस कार्रवाई करता है या नहीं।
शिकायतकर्ता की माँग है कि विभागीय अधिकारियों की भूमिका की निष्पक्ष जांच हो और दोषियों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि शासन की छवि धूमिल न हो और जनता का विश्वास बना रहे।
बृजेश वर्मा (वन दरोगा) का मोबाइल नंबर: 8299176592
