शिवगढ़,रायबरेली। थाना क्षेत्र के सुगंध खेड़ा मजरे जड़ावगंज में कमरे के अन्दर पाइप में संदिग्ध परिस्थितियों में 62 वर्षीय वृद्ध सुभान अली का शव प्लास्टिक की डोरी के फंदे में लटकता मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतक की पत्नी आसमां ने बताया कि बनी बंथरा में एक रिश्तेदार का इंतकाल हो गया था। जिसे देखने के लिए वह बड़े बेटे साहिल उम्र 24 वर्ष, छोटे बेटे समीर उम्र 14 वर्ष के साथ बनी बंथरा गई थी। घर में उसका पति सुभान अली अकेला था। सोमवार की दोपहर वह वापस घर लौटकर आई तो देखा कमरे में पति का शव फंदे से लटका था। सूचना पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने मामले की जांच पड़ताल शुरू कर दी है। वृद्ध की मौत से परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। थाना प्रभारी विन्ध्य विनय ने बताया कि प्रथम दृष्ट्या वृद्ध ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। हालांकि पीएम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत का असली कारण स्पष्ट हो पाएगा। रिपोर्टिंग कपिल गुप्ता✍️
