रायबरेली (शिवगढ़):
शिवगढ़ नगर पंचायत के कोठी ग्राउंड में 12 अप्रैल से स्व. करन गुप्ता डे-नाइट क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ होने जा रहा है। यह टूर्नामेंट करन गुप्ता की स्मृति में आयोजित किया जा रहा है, जिनकी हाल ही में ट्रेन दुर्घटना में दुर्भाग्यपूर्ण मृत्यु हो गई थी। इस हादसे ने पूरे क्षेत्र को गमगीन कर दिया था। करन गुप्ता के नाम को हमेशा जीवित रखने और उनके प्रति सम्मान प्रकट करने हेतु यह टूर्नामेंट आयोजित किया गया है।
प्रतियोगिता विवरण:
एंट्री फीस: ₹2100
विजेता टीम को पुरस्कार: ₹21,000
उपविजेता टीम को पुरस्कार: ₹10,000
साथ ही सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज और सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज को भी आकर्षक पुरस्कार प्रदान किए जाएंगे।
संरक्षक मंडल:
टूर्नामेंट को सफल बनाने में क्षेत्र के कई प्रमुख व्यक्तियों ने अपना सहयोग दिया है। संरक्षकों में प्रमुख नाम हैं – पवन सिंह, तरुण सिंह, अनुभव सिंह, राम पांडेय, राम नरेश गुरु जी, अभिमान सिंह, शालू गुप्ता, इरफान भाई, अनिल जायसवाल, ददन त्रिपाठी, शैलेंद्र सिंह, राजबहादुर सिंह, अंकित सिंह, रंजीत टेलर, पंकज श्रीवास्तव, राजू गुप्ता, जितेंद्र गुप्ता, अनुज सिंह, धर्मेंद्र गुप्ता, मुन्ना हलवाई, अंशू चतुर्वेदी, आदि।
शानू इलेवन कमेटी एवं आयोजन टीम:
इस आयोजन को सफल बनाने में शानू इलेवन कमेटी की अहम भूमिका है। टीम में गौरव त्रिवेदी, बिल्लू, संदीप गुप्ता, उत्कर्ष अवस्थी, दीप, मोहित, मनीष हलवाई, युवराज सिंह, ज्ञानू मास्टर, आमिना, इमरान, कैफ, आर्यन चतुर्वेदी, डेविड शुक्ला, गौरव सिंह, सौरभ शुक्ला, आकिब खान, सलमान, अशद खान, अरमान, सत्यम तिवारी, मयंक सिंह, जावेद, मोबीन, कन्हैया गुप्ता, आदर्श मिश्रा, नितिन गुप्ता, छोटू गुप्ता, मान, अनवर, शिवकुमार, आशिफ, अरबाज, आरिफ, फैजान, जुनैद, रिहान, कुनाल शर्मा, साकिब, रिजवान, आमिर, अलफैज, गोलू, सौरभ अवस्थी, सौरभ सिंह, पीयूष शुक्ला सहित सैकड़ों युवाओं का योगदान सराहनीय है।
इस टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल को बढ़ावा देना और स्व. करन गुप्ता की स्मृति को सजीव बनाए रखना है। शिवगढ़ के खेल प्रेमियों में इस आयोजन को लेकर भारी उत्साह देखा जा रहा है।
✍️रिपोर्ट: कपिल गुप्ता
