गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के खगिया खेड़ा गांव के पास हुआ हादसा, प्रशासन देर से पहुंचा मौके पर
रायबरेली, 10 अप्रैल।
गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले खगिया खेड़ा गांव के पास गुरुवार की सुबह अचानक एक विशाल पेड़ सड़क पर गिर गया, जिससे बांदा-बहराइच मार्ग पर भीषण जाम की स्थिति बन गई। यह मार्ग क्षेत्र का प्रमुख यातायात मार्ग है और सुबह के समय आवागमन अपने चरम पर रहता है।
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, सुबह करीब 9 बजे एक पुराना बबूल का पेड़ अचानक तेज हवा के कारण सड़क पर आ गिरा। उस समय सड़क से गुजर रहे कई वाहन बाल-बाल बच गए। हालांकि, किसी प्रकार की जनहानि की सूचना नहीं है, लेकिन मार्ग पूरी तरह से बाधित हो गया।
घटना की सूचना मिलते ही आस-पास के ग्रामीण मौके पर पहुंचे और खुद ही जाम खुलवाने की कोशिश करने लगे, लेकिन पेड़ के आकार और वजन के कारण वह संभव नहीं हो सका। इस दौरान दोनों ओर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं, जिनमें स्कूली बसें, एंबुलेंस, ट्रक और निजी वाहन शामिल रहे।
स्थानीय लोगों ने प्रशासन को कई बार फोन कर सूचना दी, लेकिन राहत टीम करीब दो घंटे की देरी से मौके पर पहुंची। बाद में नगर पंचायत की टीम और पुलिस बल की मदद से जेसीबी मशीन मंगाई गई और पेड़ को काटकर सड़क से हटाया गया। करीब चार घंटे की मशक्कत के बाद यातायात सामान्य हो सका।
जाम में फंसे लोगों में रोष देखा गया। एक राहगीर रमेश यादव ने बताया, “प्रशासन की लापरवाही से हमें काफी परेशानी उठानी पड़ी। समय पर अगर मदद पहुंच जाती, तो इतनी दिक्कत न होती।”
गौरतलब है कि इस मार्ग पर पहले भी कई बार पेड़ गिरने की घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन अभी तक जिम्मेदार विभागों ने किसी प्रकार की ठोस कार्यवाही नहीं की है। स्थानीय लोगों ने मांग की है कि सड़क किनारे खतरनाक पेड़ों की कटाई या छंटाई कर उन्हें सुरक्षित बनाया जाए।✍️रिपोर्टिंग सुहैल
