राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र रायबरेली में गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के बरदर गाँव में गुरुवार की दोपहर प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मान्तरण का मामला प्रकाश में आया है। मुखबिर की सूचना पर पहुँची पुलिस ने मौके से दो पुरुषों और कुछ महिलाओं को थानें लाकर छानबीन कर रही है।
रतन टाटा चाहते थे कि हर मध्यवर्गीय परिवार के पास अपनी एक कार हो. साथ ही वह इस बात का भी ध्यान रखना चाहते थे कि इस कार को खरीदने का बोझ मध्यवर्गीय परिवार की जेब पर भी भारी ना पड़े. इसके लिए रतन टाटा ने टाटा नैनो के डिजाइन का जिम्मा सौंपा था गिरीश वाघ को. दरअसल गिरीश बाघ टाटा की एक और ड्रीम प्रोजक्ट को सफलतापूर्वक पूरा किया था.
आज रूबरू करवा रहा हूँ आप सभी की आजकल की रोजमर्रा की जिंदगी के बारे में ।लोगों की जिंदगी में फोन एक अभिन्न अंग बन गया है। हमारे दिन की शुरुआत फोन से होती है और अंत भी। हम अपने प्रियजनों को छोड़ सकते हैं, लेकिन फोन को अकेला नहीं छोड़ सकते। यह हमारी डिजिटल निर्भरता का संकेत है। फोन की लत ने हमारे सामाजिक जीवन को बदल दिया है। हम अपने दोस्तों और परिवार के साथ कम समय बिताते हैं और ज्यादातर समय फोन पर ही गुजारते हैं, सोशल मीडिया पर हम अपने जीवन के हर पल को साझा करते हैं, लेकिन वास्तविक जीवन में हम अकेले होते जा रहे हैं, फोन की लत के कारण हमारी मानसिक और शारीरिक सेहत पर भी नकारात्मक प्रभाव पड़ रहा है। हमारी नींद खराब होती जा रही है, हमारी एकाग्रता कम होती जा रही है, और हमारे मानसिक तनाव में वृद्धि होती जा रही है, आजकल के लोगों को फोन की लत से मुक्ति पाने की जरूरत है। हमें अपने जीवन में संतुलन बनाने की जरूरत है। हमें अपने प्रियजनों के साथ समय बिताने की जरूरत है, अपने शौक को पुनर्जीवित करने की जरूरत है, और अपने मानसिक और शारीरिक स्वास्थ्य का ध्यान रखने की जरूरत है, हमें फोन को अपने जीवन का हिस्सा बनाने की बजाय, अपने जीवन को फोन के हिस्से में नहीं बदलना चाहिए। हमें अपने जीवन को संतुलित बनाने के लिए फोन का उपयोग सीमित करने की जरूरत है।
*👉उक्त एडवाइजरी शोसल मीडिया पर वायरल खूब वायरल है…**👉भारत बंद आंदोलन का नेतृत्व कौन कर रहा…❓**👉 तमाम जगह SC – ST के बहुसंख्यक (पढ़े-लिखे व अनपढ़) लोगों को पता ही नहीं कि आज भारत बंद है….**👉कुछ लोगो को पता भी है तो ये नहीं पता क्यों बंद है…❓**➡️खैर किसी मज़बूत व प्रभावी व्यक्ति का नेतृत्व नहीं होने पर आंदोलन अक्सर भटक जाता है।**आज भारत बंद का आह्वान है। इस बंद में जब यह तय नहीं कि नेतृत्व कौन कर रहा…❓ जो लोग शामिल होंगे वह इस बात का ख्याल रखें कि उत्तेजित भीड़ से बचें। आक्रामक प्रदर्शन हो तो उससे खुद को अलग कर लें।🙏*