ससुराल आए युवक की हत्या से मचा हडकम्प ! जांच में जुटी पुलिस

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पुलिस अधीक्षक ने लिया घटना का जायजा

शिवगढ़,रायबरेली। ससुराल आए युवक का शिवगढ़ थाने से करीब 200 मीटर की दूरी पर खेत में शव पड़ा मिलने से हड़कम्प मच गया। युवक की हत्याकर मृतक का शव खेत में फेक जाने की ग्रामीणों ने आशंका जताई है, परिजनों ने जल्द से जल्द हत्या के खुलासे की मांग की है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस मामले की जांच पड़ताल में जुड़ गई है। मामला नगर पंचायत शिवगढ़ के भवानीगढ़ वार्ड का है। मृतक मनीष सैनी उम्र 32 वर्ष पुत्र रज्जनलाल जो महराजगंज कोतवाली क्षेत्र के गरीब का पुरवा मजरे अटरेहटा का रहने वाला था। जो रविवार की शाम करीब 6 बजे पत्नी रूबी, बेटे वीर (10) बेटी नित्या (7), रिया (4) के साथ नगर पंचायत के भवानीगढ़ वार्ड स्थित पूरे मालिन अपनी ससुराल आया था। मृतक ससुराल के बगल में स्थित मन्दिर में रामनवमी पर आयोजित भण्डारे में शामिल होने के लिए आया था।
सोमवार की सुबह करीब 6 बजे जिसका शव ससुराल से महज 200 मीटर की दूर एक खेत में पड़ा मिला। जिसके पेट में दो छेद मिले हैं। जिसको लेकर ग्रामीण गोली मार का हत्या किए जाने की आशंका जता रहे हैं। मृतक के साले ऋतिक सैनी ने बताया कि वह सुबह शौंच के लिए जा रहा था तभी रास्ते में उसे चप्पल पड़े मिले थोड़ी दूर आगे बढ़ने पर खेत में उसके जीजा मनीष सैनी का शव खेत में पड़ा मिला, जिसकी जानकारी भागकर उसने परिजनों को दी। सूचना पर घटनास्थल पर पहुंची फॉरेंसिक टीम ने घटनास्थल से साक्ष्य संकलित कर जांच शुरू कर दी है। वहीं मौके पर पहुंचे पुलिस अधीक्षक डा.यशवीर सिंह, तथा एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा तथा क्षेत्राधिकारी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर जायजा लिया तथा मृतक के ससुराली जनों से पूछताछ की। एडिशनल एसपी संजीव कुमार सिन्हा ने बताया कि युवक की हत्या की गई है , हत्या कैसे की गई है पीएम रिपोर्ट के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा। उन्होंने बताया कि परिजनों की तहरीर पर सुसंगत धाराओं में मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है, जल्द घटना का अनावरण किया जाएगा।✍️रिपोर्ट कपिल गुप्ता

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz4 Ai
Earn Yatra