नगर के सभी वार्डों में सफाई, दवा छिड़काव व फॉगिंग का कार्य जारी
रिपोर्टिंग: कपिल गुप्ता |
शिवगढ़ (रायबरेली): नगर पंचायत शिवगढ़ प्रशासन संचारी रोगों की रोकथाम को लेकर पूरी तरह से सतर्क और सक्रिय है। बदलते मौसम में डेंगू, मलेरिया व अन्य संक्रामक रोगों की आशंका को देखते हुए नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन गौतम ‘रामनाथ’ एवं अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला के निर्देशन में व्यापक स्वच्छता एवं नियंत्रण अभियान चलाया जा रहा है।
अभियान के तहत नगर के सभी वार्डों में रोस्टर के अनुसार गहरी नालियों की सफाई कराई जा रही है ताकि जलभराव की स्थिति उत्पन्न न हो और मच्छरों के प्रकोप पर अंकुश लगाया जा सके। साथ ही, जगह-जगह चुना और ब्लीचिंग पाउडर का छिड़काव कर संक्रमण फैलाने वाले कीटाणुओं को नष्ट किया जा रहा है। एंटी लार्वा रसायन तथा फॉगिंग मशीनों द्वारा शाम के समय धुआंकरण का कार्य भी नियमित रूप से कराया जा रहा है।
नगर पंचायत अध्यक्ष सुमन गौतम ने बताया कि स्वच्छता और स्वास्थ्य को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है। उन्होंने स्वयं सफाई कार्यों की निगरानी करते हुए सफाई कर्मियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिए। अधिशासी अधिकारी राजभान शुक्ला ने जानकारी दी कि अभियान के अंतर्गत सभी वार्डों को कवर किया जा रहा है और किसी भी स्तर पर लापरवाही न हो, इसका विशेष ध्यान रखा जा रहा है।
प्रशासन के इस अभियान को नगरवासियों का भरपूर सहयोग मिल रहा है। स्थानीय लोग न केवल अपने मोहल्लों की स्वच्छता बनाए रखने में योगदान दे रहे हैं, बल्कि नगर पंचायत की टीमों के साथ भी मिलकर कार्य कर रहे हैं। नगर में जनजागरूकता अभियान के माध्यम से लोगों को स्वच्छता और सावधानी बरतने के लिए प्रेरित किया जा रहा है, जिससे शिवगढ़ को संचारी रोगों से मुक्त रखा जा सके।
