रायबरेली: गुरुबक्श गंज थाना  के अंतर्गत आबकारी विभाग की साहमति से अवैध शराब धड़ल्ले से…

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कच्ची शराब गुरुबक्श गंज थाना के अंतर्गत गोझरी ग्राम सभा व अन्य आस पास के गाँव व ग्राम पंचायतो मे शराब कारोबारियों का रोजगार फल फूल रहा है आम जनमानस परेशान है गरीबों के घर तबाह है शाशन प्रशाशन मौन है या उनकी सहमति से इनको जहरीली शराब बेचने का लाइसेन्स मिला है  बार बार व्यक्ति के द्वारा शिकायत करने पर आबकारी विभाग गुपचुप तरीके से मामले को रफा दफा किया जा रहा, इस प्रकार अवैध कच्ची शराब पर सरकार ने रोकथाम न लगायी तो हर गाँव मे हत्याएँ, बलात्कार, चोरी, कम नहीं होंगी लोग हर दिन मर रहे आखिर रक्षक ही गैरजिम्मेदाराना रवैया अपनाएंगे तो आखिर गाँव शहर की दशा ख़राब होंगी। आबकारी विभाग व पुलिस बल जल्द इस कार्य मे तेजी दिखाए माननीय योगी आदित्य नाथ जी से भी अनुरोध है संज्ञान मे ले और ब्लॉक व जिले स्तर पर हो रहे अवैध कारोबार को रोके। ✍️विजय प्रताप सिंह

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Earn Yatra