समाजवादी पार्टी का दोगला चरित्र
अंतू थाना अंतर्गत विकास सरोज की हत्या अल्पसंख्यक समुदाय द्वारा दो दिन पूर्व प्रेम प्रसंग में की जाती है।जेठवारा थाना अंतर्गत मौलाना फारूक की हत्या हिंदू समुदाय के द्वारा तथाकथित जमीनी विवाद में की जाती है। विकास सरोज का परिवार अत्यंत गरीब और अभियुक्त का परिवार आर्थिक रूप से संपन्न है।
मौलाना फारुक का परिवार भी आर्थिक रूप से संपन्न है हत्या अभियुक्त का परिवार अत्यंत गरीब है।समाजवादी पार्टी के लोग जनपद की दोनों घटनाओं से उनका कोई लेना देना नहीं है उनको केवल अपना वोट बैंक ही दिखता है तभी तो एक परिवार को आर्थिक सहायता जांच के लिए प्रतिनिधिमंडल और आगे संघर्ष की बात की जा रही है किंतु दूसरे परिवार के लिए संवेदना भी जताने का साहस समाजवादी पार्टी नहीं कर पाई है क्योंकि वहां जाने पर उसका वोट बैंक नाराज हो जाता है ।
प्रतिनिधिमंडल के जाने से वहां का वातावरण खराब होगा। बड़ी मुश्किल से जिला प्रशासन(DM SP) की सक्रियता ने सौहार्द का वातावरण बनाया है। प्रशासन को स्वतंत्र एवं निष्पक्ष कार्यवाही करने के लिए किसी दबाव की जरूरत नहीं होती है प्रशासन को अपना कार्य करने देना चाहिए।
