सिंचाई विभाग की उदासीनता का डस झेल रहे ग्रामीण
रायबरेली समाज तक न्यूज़
कहते हैं ग्रामीण क्षेत्र का विकास तभी हो सकता है जब उसे क्षेत्र में सरकार के द्वारा धरातल पर लाई जा रही योजनाएं का लाभ हर ग्रामीण आसानी से उठा सके विडंबना है कि अधिकारियों की उदासीनता के चलते ग्रामीणों को सरकारी लाभो से वंचित रहना पड़ता है किसी भी क्षेत्र का विकास तभी संभव है जब वहां की सड़क मुख्य मार्गो से जुड़ी हों आवागमन में ग्रामीणों को परेशानी ना हो तो विकास की नई इबादत लिखी जा सकती है मामला सदर तहसील क्षेत्र पिपरी रजवापुर ग्रामीण मार्ग पर सिंचाई विभाग की माइनर गुजरती है जिसकी पुलिया तकरीबन कई सालों से टूटा हुआ है सिंचाई विभाग के अधिकारी आते हैं मौके पर मना करते हैं और चले जाते हैं मगर आज तक कुछ पुलिया को सही नहीं कराया जा सका जिसकी वजह से ग्रामीणों को आसुविधाओं का का सामना करना पड़ रहा है।
