सीतापुर
सीतापुर महोली के दैनिक जागरण अखबार से निर्भीक पत्रकार राघवेंद्र बाजपेई की 8 मार्च 2025 को गोलियों से भूनकर निर्मम हत्या कर दी गई थी।राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद इस घटना की घोर निंदा करते हुए मामले को संज्ञान मे लेकर संबंधित अधिकारियों से बात करके तत्काल कार्रवाई किए जाने की मांग की है और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी महोली पहुंचकर पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के परिजनों से मुलाकात करके शोक संवेदना ब्यक्त करते हुए परिजनो को ढांढस बंधाया और उन्होने कहा कि पत्रकार राघवेंद्र वाजपेई के हत्यारों को सख्त से सख्त सजा दिलाएंगे उन्होने यह भी कहा कि दिवंगत पत्रकार की हत्या का मुवावजा दिलाया जाएगा और उनके परिजनो को सुरक्षा, एक सरकारी नौकरी दिलाई जाएगी वहीं पर राष्ट्रीय अध्यक्ष देवेंद्र कुमार मिश्रा जी ने पत्रकार राघवेंद्र के परिजनों को अपनी तरफ से सहयोग राशि भी दी है। इसके बाद अध्यक्ष जी सीतापुर के लिए रवाना हुए कुछ ही दूर रास्ते मे ओवरब्रिज पर घटनास्थल जहां पर राघवेंद्र की हत्या की गई वहीं घटनास्थल पर पहुंचे क्षेत्राधिकारी महोली,क्षेत्राधिकारी महमूदाबाद, जो इस मामले में जांच अधिकारी है जिनसे इस मामले मे अध्यक्ष जी ने जानकारी ली इसके बाद सीतापुर पहुंचे वहां इसी मामले मे जिलाधिकारी से मिलकर लेटर देते हुए कहा कि पत्रकार राघवेंद्र के हत्यारों को गिरफ्तार करके सख्त धाराओं मे जेल भेजा जाए वहीं जिलाधिकारी ने पूर्ण आश्वासन देते हुए कहा कि राघवेंद्र के हत्यारे जल्द से जल्द गिरफ्त मे होगे और सख़्त से सख़्त कार्यवाई की जाएगी। इस दौरान संगठन से,लखनऊ, सीतापुर लखीमपुर,शाहजहांपुर की टीम के सैकड़ों की संख्या मे सम्मानित पत्रकार बंधु अध्यक्ष जी के साथ रहे। गौरतलब है कि राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री देवेंद्र कुमार मिश्रा हर समय हर संभव पत्रकारों के दुखदर्द मे चौबीसों घंटे तत्पर रहते है।
