रायबरेली: भीतरगांव में पेड़ों की खुलेआम हत्या – 112 आई, FIR नहीं!

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के थाना गुरबक्शगंज के अंतर्गत ग्राम भीतरगांव में पेड़ों की अवैध कटाई का सनसनीखेज मामला सामने आया है। गांव के निवासी जय शिव पुत्र स्व. गोवर्धन प्रसाद के खेत में लगे चिलवल के 5 पेड़ दबंगों ने ठेकेदार की मदद से जबरन काट डाले।

यह घटना 17 अप्रैल 2025 को हुई, जब दबंग मुन्ना लाल, उसका बेटा वैभव श्रीवास्तव और ठेकेदार लाला मिलकर हाइड्रा और ट्रैक्टर-ट्रॉली से पेड़ों को काटकर ले गए। जय शिव ने मौके पर पहुंचकर विरोध किया, तो धमकी मिली –
“हम पेड़ काट लेंगे, हमारा कोई कुछ नहीं कर सकता!”

घटना के बाद पीड़ित ने तत्काल 112 नंबर पर कॉल किया,
पुलिस मौके पर पहुँची भी,
लेकिन अब तक कोई FIR दर्ज नहीं हुई, न ही किसी भी आरोपी पर कार्रवाई हुई।

पीड़ित ने थाने में तहरीर दी, SP रायबरेली को सूचना दी,
फिर भी आरोपी खुलेआम घूम रहे हैं, और अन्य पेड़ों की भी कटाई की तैयारी है – जिनमें आम, नीम और महुआ जैसे बहुमूल्य वृक्ष शामिल हैं।

सवाल बहुत बड़े हैं –

जब पुलिस मौके पर आई थी, तो अब तक कार्रवाई क्यों नहीं?

क्या वन विभाग और पुलिस की मिलीभगत से हो रही है ये “हरियाली की तस्करी”?

आखिर कब मिलेगा न्याय, और कौन बचाएगा इन पेड़ों को?

ये सिर्फ पेड़ों की कटाई नहीं, ये पर्यावरण और किसान – दोनों के अधिकारों की हत्या है।

हमारी माँग:

तुरंत FIR दर्ज हो।

दोषियों की गिरफ्तारी हो।

वन विभाग और पुलिस की निष्क्रियता की जांच हो।

भविष्य में ऐसे मामलों को रोकने के लिए सख्त नियम लागू हों।

@Uppolice @raebareliPolice @upforestdept
अब भी अगर कार्रवाई नहीं होती, तो यही होगा संदेश –
“कानून ताकतवरों की ढाल है, कमजोरों के लिए बोझ।”

रायबरेली #पेड़बचाओ #JusticeForFarmer #IllegalLogging #वनविभागजागो #UPNews

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Earn Yatra