कृषकों को उद्यान विभाग दे रहा प्रथम श्रेणी के आलू बीज

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

13 अक्टूबर से आलू बीज होगा उपलब्ध

इच्छुक कृषक/एफपीओ “प्रथम आवक प्रथम पावक” के आधार पर नकद मूल्य पर आलू बीज कर सकते है प्राप्त

रायबरेली, 11 अक्टूबर 2024
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि शासन द्वारा आलू उत्पादक कृषकों एवं एफपीओ के कृषकों को आलू बीज उत्पादन हेतु नकद मूल्य पर विभागीय आलू बीज उपलब्ध कराने हेतु वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए आधारित प्रथम श्रेणी प्रजाति- कु0 चिप्सोना-1, कु0 आनंद, कु0 बादशाह, कु0 ख्याति, कु0 बहार के आलू बीज जिनकी विक्रय दरें 3495 प्रति कुंतल निर्धारित की गयी है।
जिला उद्यान अधिकारी ने बताया है कि उद्यान विभाग, रायबरेली में आधारित प्रथम श्रेणी कुफरी चिप्सोना, कुफरी आनन्द, कुफरी बादशाह, कुफरी ख्याति, कुफरी बहार किस्म के आलू बीज 13 अक्टूबर 2024 दिन सोमवार से उपलब्ध होगा। उन्होंने बताया कि जनपद रायबरेली के इच्छुक कृषक/एफपीओ “प्रथम आवक प्रथम पावक” के आधार पर नकद मूल्य पर आलू बीज प्राप्त कर सकते हैं। अधिक जानकारी हेतु प्रभारी 4401 / आलू, वीरेश कुमार, वरिष्ठ उद्यान निरीक्षक के सम्पर्क सूत्र-9450846622 पर सम्पर्क कर सकते हैं।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Earn Yatra