मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम की शान में गुस्ताखी करने वाले नरसिंहा नंद सरस्वती पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तारी की मांग की

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

सलोन,रायबरेली नगर पंचायत सलोन में पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के शान में गुस्ताखी करके प्रदेश का माहौल खराब करने वाले नरसिंहानंद सरस्वति पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर के कानूनी कार्यवाही की मांग करने के लिए सलोन कस्बे के चेयरमैन प्रत्याशी रहे इरफान सिद्दीकी के नेतृत्व में सेकड़ो की तादात में सलोन कस्बे की अवाम ने आज महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन पहुंचाने के लिए उप जिलाधिकारी महोदय तहसीलदार महोदया को ज्ञापन सौपा गया थुलेंडी निवासी गोलू रायनी ने बताया पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा (स.अ)के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणियां को लेकर महामहिम हमारा देश हिंदुस्तान अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब धार्मिक सौहार्द औऱ भाईचारे की वजह से पूरी दुनिया मे एक सेक्युलर देश के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखता है, देश हित मे यह आवश्यक है कि देश को तोड़ने वाली साम्प्रदयिक ताकतों को चिन्हित कर उन्हें देश के संवैधानिक दायरे में लाकर सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में किसी भी धर्म या समुदाय के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणियां दुबारा कोई न कर सके जिसमे मौलाना उमेर साहब, इसरार हैदर, हाफिज लाइक, रानू भाई,फिरोज,गोलू रायनी थुलेंडी, ज़ैद खान,हाफिज इम्तियाज साहब, हाफिज नूर साहब,शाह अदनान मिया,इमरान सिद्दीकी,सहित सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे ।।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

तो अब उत्तर प्रदेश की सरकार मीडिया पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब कोई भी पत्रकार किसी विद्यालय सरकारी अथवा अर्ध सरकारी विद्यालय की हालातो पर खबर नहीं बना सकता है खबर बनाने के पहले पत्रकार को परमिशन लेनी होगी। सबसे पहले वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाचार्य की अनुमति लेगा या फिर बीएसए से आज्ञा लेकर पत्रकारिता करेगा। यह लेटर जनपद मऊ से जारी हुआ है साथ ही रायबरेली जनपद के बीएसए ने भी एक किसी पत्रकार से जरिए मोबाइल पर आदेश किया है कि बिना प्रधानाचार्य के अनुमति आप खबर नहीं बना सकते हैं अगर मौके प्रधानाचार्य नहीं तो उसका इंतजार करिए। मतलब अब खबर बनाना है तो पहले अनुमति के इंतजार करिए। रायबरेली जनपद के बीएसए और मऊ का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जों समाज के चौथे स्तंभ को रौंद रहा है

रायबरेली, संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पानी और सीजफायर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

तो अब उत्तर प्रदेश की सरकार मीडिया पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब कोई भी पत्रकार किसी विद्यालय सरकारी अथवा अर्ध सरकारी विद्यालय की हालातो पर खबर नहीं बना सकता है खबर बनाने के पहले पत्रकार को परमिशन लेनी होगी। सबसे पहले वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाचार्य की अनुमति लेगा या फिर बीएसए से आज्ञा लेकर पत्रकारिता करेगा। यह लेटर जनपद मऊ से जारी हुआ है साथ ही रायबरेली जनपद के बीएसए ने भी एक किसी पत्रकार से जरिए मोबाइल पर आदेश किया है कि बिना प्रधानाचार्य के अनुमति आप खबर नहीं बना सकते हैं अगर मौके प्रधानाचार्य नहीं तो उसका इंतजार करिए। मतलब अब खबर बनाना है तो पहले अनुमति के इंतजार करिए। रायबरेली जनपद के बीएसए और मऊ का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जों समाज के चौथे स्तंभ को रौंद रहा है

रायबरेली, संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पानी और सीजफायर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है ।