लखनऊ – महिला के साथ मिलकर चोरी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश।
महिला करती थी मकान की रेकी साथी देते थे वारदात को अंजाम।
आरोपियों को अरेस्ट कर करीब 8 लाख का माल हुआ बरामद।
महिला समेत चार शातिर चोर हुए माल के साथ अरेस्ट।
मास्टरमाइंड शहजाद उर्फ शेरा के साथ चार गिरफ्तार।
मोहम्मद शहजाद उर्फ शेरा, साहिल अंसार उर्फ राहिल, विपिन और सविता देवी उर्फ सारिका अरेस्ट।
गैंगस्टर शहजाद ने एनडीपीएस के साथियों संग मिलकर बनाया था अपना गिरोह।
दो गैंगस्टर, एक एनडीपीएस समेत महिला चोर हुई गिरफ्तार।
मड़ियांव पुलिस ने उत्तरी जोन की सर्विलांस टीम की मदद से किया गिरोह का पर्दाफाश।।
