बछरावां रायबरेलीl बीती रात थाना क्षेत्र के अंतर्गत हरदोई गांव में बैंक में चोरी की घटना को अंजाम देने से पूर्व पुलिस ने गस्त के दौरान दो वांछित अभियुक्तों को गिरफ्तार किया हैl अभियुक्त गण राम सिंह उर्फ रिंकू पुत्र रामू निवासी पुरे बाबा गंगादास थाना शिवरतनगंज जनपद अमेठी एवं जयकरण पुत्र राम सजीवन निवासी ग्राम इंदिरा नगर थाना मोहनगंज जनपद अमेठी को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया हैl अभियुक्तों ने पूछताछ के दौरान पुलिस को यह भी बताया कि पूर्व में थाना क्षेत्र के अंतर्गत टांडा गांव में हुई चोरी की घटना को उन्होंने ही अंजाम दिया था और उनके पास से उस घटना का माल भी बरामद किया गया हैl अभियुक्त गणों के पास से तीन जोड़ी पायल सफेद धातु की, ₹10000 नगद, दो अदद चाकू, दो अदद मोबाइल फोन, एक अदद सब्बल लोहे की बरामद हुई हैl अभियुक्त को गिरफ्तार करने वाली इस पुलिस टीम में थुलेडी चौकी प्रभारी वागीश मिश्रा सहित स्थानीय थाने की पुलिस टीम मौजूद रहीl
