प्रतापगढ़ :
परियावाँ
नवाबगंज क्षेत्र के कुसुवापुर स्थित संकल्प नर्सिंग के खिलाफ लोगों की शिकायत पर सीएमओ प्रतापगढ़ ने एक टीम का गठन किया जिसमें डिप्टी सीएम ओ डॉ राजेश कुमार व ए आर ओ रामगोपाल चौधरी को रविवार की शाम अचानक निरीक्षण के लिए भेजा जैसे ही स्वास्थ्य विभाग की यह टीम संकल्प नर्सिंग होम के अंदर कदम रखा वैसे ही लोकल के नर्सिंग होम संचालकों में हड़कंभ मच गया निरीक्षण के दौरान नर्सिंग होम में एक भी डॉक्टर नहीं पाए गए जब कि वहां डॉक्टरों की नेम प्लेट की लाइनों की भरमार थी लेकिन मौके पर एक भी डॉक्टर नहीं पाए गए ना वहां पर नर्सिंग होम संचालक बीसी पीएम प्रमोद मौर्य भी मौजूद नहीं थे मौके पर प्रमोद मौर्या की पत्नी बीपीएम उर्मिला मौर्य मौजूद रही वह नर्सिंग होम के रजिस्ट्रेशन के कागज नहीं दिखा पाई जब कि इस नर्सिंग होम में 4 मरीज भर्ती थे जिन्हें सी एच सी अस्पताल कालाकांकर में भर्ती के लिए एंबुलेंस बुलाया गया था लेकिनमरीज अपनी जिद पर अडे रहे कि हम कहीं नहीं जाएंगे इसके बाद एक कमरे में मरीज को छोड़कर बाकी कमरों को डिप्टी सीएमओ द्वारा सीज कर दिया गया था और दर्ज करवाई एफआईआर
