आज जम्बू में स्थित श्री वैष्णो माता जी के दर्शन हेतु जा रहे 40 से अधिक लोगों को सताँव के ब्लाक प्रमुख श्री #उमेशप्रतापसिंह जी ने श्री सहजौरेश्वर फिलिंग स्टेशन पर भगवा गमछा तथा माला पहनाकर सम्मानित किया तथा उनके जलपान का भी प्रबंध कराया।तथा माता जी के जयकारे के साथ दर्शन हेतु विदा किया।