जेठवारा थाना प्रतापगढ़ मौलाना हत्या में गांव के  निर्दोष ब्राह्मण को प्रताड़ित किया गया तो सवर्ण आर्मी सड़क पर उतर जाएगी: सर्वेश पांडेय

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

Realtime News Platform

Login

lucknow

रायबरेली

Jun 12 2024, 20:17 

जेठवारा थाना प्रतापगढ़ मौलाना हत्या में गांव के  निर्द
 

  रायबरेली । प्रतापगढ़ जिला के जेठवारा थाना   गांव सोनपुर में मैलाना की हत्या जमीनी बिबाद में कुछ दिन पूर्व की हो गई थी ,सोनपुर गांव में विशेष धर्म की संख्या अधिक है ब्राह्मण कम है , हत्या की सुसंगत धरायो में एफ आई आर दर्ज कर ली गई थी।  पुलिस अपनी कार्यवाही कर रही थी की कुछ राजनीतिक दलों ने राजनीत करने लगे निरपराध ब्रह्माणी के घरों पर विशेष धर्म के लोग तोड़ फोड़ पत्थर बाजी करने लगे मामला शांत हो ही रहा था की समाज वादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल भेजने की घोषण करते हुए मैलना से मिलने की बात की गई ।
  जिसे सवर्ण आर्मी के राष्ट्रीय अध्यक्ष ने गंभीरता से लेते हुए असपष्ठ शब्दो में कहा की किसी एक के गुनाह को सजा पूरे समाज को नहीं मिलनी चाहिए किसी राजनीतिक दल के दबाव में निर्दोष को दण्ड नही होने दिया जाएगा ,सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने सवर्ण आर्मी मण्डल अध्यक्ष प्रयाग राज देवेंद्र मिश्रा को निर्देशित किया की सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ की पूरी टीम को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा जाय की निष्पक्ष जांच हो आज प्रतापगढ़ जिला कार्यकारिणी जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा जिला उपाधक्ष पवन मिश्रा के साथ सैकड़ों कार्य करता ने प्रयाग राज मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में ज्ञापन सौंपा।
 

 
इधर बीच हो रही सवर्ण समाज के लोगो की हत्या पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए सवर्ण आर्मी चीफ सर्वेश पांडेय ने कहा की मुक दर्शक बना  कर नही रहना है जहा भी कही भी सवर्ण समाज के साथ अत्याचार हो उसका खुल कर विरोध करना होगा सवर्ण आर्मी सवर्ण समाज के साथ हो रहे अत्याचार का खुल कर सामने से विरोध करेगी ,सवर्ण आर्मी उत्तर प्रदेश महासचिव सुरज प्रसाद चौबे ने कहा की हरदोई में भीम आर्मी का कार्य करता खुले मंच से ब्राह्मण ठाकुर को धमकी दे रहा है पर जिला प्रशासन हरदोई कोई संतोष जनक कार्य वही नहीं की कुछ दिन पहले श्रावती जिले में चुनावी रंजिश में संतोष मिश्रा ब्राह्मण युवक के घर में घुस कर,घनश्याम वर्मा, बड़ाकन चौरसिया आदि ने लड़ी डंडों से पीट कर बचाव में आई घर की महिलाएं के साथ अभद्रता की गई ।
 

 
इतना ही नहीं पीड़ित छात पर भागा तो आरोपित छात के नीचे फेक दिया संजय मिश्र की दर्द नाक मैत हो गईं,समाज मुक दर्शक बना है राजनीतिक दलों की जयकार कर रहा है अपनी बारी का इंतजार मत करे समस्या से भागना नहीं है सामना करना होगा जिसके लिए सवर्ण आर्मी समाज के साथ है पर समाज के लोग जिस स्तर पर हो सवर्ण आर्मी का साथ सहयोग करे  तभी समाज के साथ हो रहे अत्याचार का मुंहतोड़ जबाव दिया जा सकता है सभी सवर्ण जातियों को आवाहन करता हु की आगे आए समाज के लिए संघर्ष कर रहे युवा सर्वेश पांडेय का साथ द। ेप्रयाग राज मण्डल अध्यछ देवेंद्र मिश्रा जिला अध्यक्ष संतोष मिश्रा जिला उपाध्यक्ष पवन मिश्रा सवर्ण आर्मी प्रतापगढ़ उपस्थित रहे।

 

 5

 40.4k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 16:27 

प्रधानमंत्री मोदी वाराणसी में 18 जून को किसानों से करेंगे संवाद

 
 
  
  
लखनऊ । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी एक दिवसीय दौरे पर 18 जून को अपने संसदीय क्षेत्र वाराणसी आएंगे और मेहदीगंज में किसानों के साथ संवाद करेंगे। लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री बनने के बाद मोदी का यह वाराणसी का पहला दौरा होगा। प्रधानमंत्री इस दौरे में काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन करेंगे और शाम को गंगा आरती में शामिल होंगे।भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने प्रधानमंत्री के 18 जून को वाराणसी दौरे की पुष्टि की है।

प्रधानमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर तैयारियां भी शुरू हो गई हैं। उप जिलाधिकारी राजातालाब अमित कुमार, भाजपा के काशी क्षेत्र अध्यक्ष दिलीप पटेल, विधान परिषद सदस्य एवं भाजपा जिलाध्यक्ष हंसराज विश्वकर्मा, विधान परिषद सदस्य धर्मेन्द्र सिंह समेत कई प्रमुख पदाधिकारियों ने बुधवार को कार्यक्रम स्थल मेहदीगंज का निरीक्षण किया। एक दिन पहले मंगलवार को मंडलायुक्त कौशलराज शर्मा और जिलाधिकारी एस. राजलिंगम ने कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया था।भाजपा के एक वरिष्ठ पदाधिकारी ने बताया कि प्रधानमंत्री मोदी श्री काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन-पूजन के बाद गंगा आरती भी देखेंगे। इस दौरान पार्टी के कार्यकर्ता एवं पदाधिकारी विभिन्न स्वागत प्वांइट पर प्रधानमंत्री का स्वागत पुष्पवर्षा कर करेंगे। इसके लिए संगठन ने तैयारियां शुरू कर दी हैं।

 

 1

 10.4k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 15:58 

करहल सीट से अखिलेश ने दिया इस्तीफा, अब केंद्र की करेंगे राजनीति

 
 
  
  
लखनऊ । सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव अब केंद्र की राजनीति करेंगे। उन्होंने करहल विधानसभा की सदस्यता से इस्तीफा दे दिया है। वह कन्नौज लोकसभा सीट से सांसद चुने गए हैं। इसके बाद उन्हें एक सीट से इस्तीफा देना था तो उन्होंने करहल सीट छोड़ दी। विधानसभा के प्रमुख सचिव प्रदीप दुबे के अनुसार यह इस्तीफा प्राप्त हो गया है। शीघ्र ही स्वीकार करने की प्रक्रिया पूरी कर दी जाएगी।

इससे पहले सपा के विधायक लालजी वर्मा भी इस्तीफा दे चुके हैं। लालजी वर्मा भी लोकसभा सदस्य चुने गए हैं। इसके अलावा, फैजाबाद लोकसभा सीट से सांसद चुने गए अवधेश प्रसाद ने भी विधानसभा से इस्तीफा दे दिया है। अखिलेश यादव यूपी विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष भी हैं। ऐसे में आने वाले समय में यह पद उनके चाचा विधायक शिवपाल सिंह यादव या फिर पीडीए के तीन विधायकों रामअचल राजभर, इंद्रजीत सरोज और कमाल अख्तर में से किसी एक को मिल सकता है।

अखिलेश यादव के नेतृत्व में सपा देश की तीसरी सबसे बड़ी पार्टी बन गई है। लोकसभा चुनाव 2024 में यूपी में सपा ने अकेले दम पर 37 और इंडिया गठबंधन की सहयोगी दल कांग्रेस के साथ मिलकर कुल 43 सीटों पर जीत दर्ज की है।

 

 1

 25.2k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 13:02 

नलकूप कनेक्शन पर चल रही छूट का उपभोक्ता उठाएं लाभ: अभय यादव
विश्वनाथ प्रताप सिंह,कोरांव प्रयागराज।उत्तर प्रदेश सरकार एवं उत्तर प्रदेश पावर कॉरपोरेशन लिमिटेड द्वारा किसानों एवं ग्रामीणों के हित को देखते हुए नलकूप कनेक्शन पर छूट एवं बड़े बकायादारो के विद्युत बिल पर लगे सर चार्ज पर पूरी तरह छूट की योजना लाई गई है। उक्त बातें अवर अभियंता गौरा पावर हाउस अभय यादव द्वारा वार्ता के दौरान बतलाई गई। आगे बतलाया कि किसानों के लिए मुफ्त सिंचाई योजना के अंतर्गत मार्च 2023 का बिल 30 जून तक बिल जमा करने पर कोई भी सरचार्ज देय नहीं होगा।

जिसके लिए लाभार्थी मुफ्त सिंचाई योजना का लाभ पाने के लिए अपना बकाया बिल 30 जून तक अवश्य रूप से जमा कर दें। आगे बतलाया कि अन्य उपभोक्ता भी अपने बकाया राशि जल्द से जल्द जमा कर छूट का लाभ उठाएं विद्युत उपभोक्ताओं के सुविधा हेतु जगह-जगह विद्युत कैंप लगाकर विद्युत संबंधी समस्याओं को दूर करने का कार्य तेजी से किया जा रहा है और साथ ही साथ कैंप में ही विद्युत राशि जमा करने की सुविधा भी प्रदान की जा रही है। विद्युत व्यवस्था को सुचारू रूप से चलाने हेतु अधिक से अधिक विद्युत बिल जमा करे।

 

 0

 11.1k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 12:59 

सबजूनियर/जूनियर बालक व बालिका वर्ग तैराकी प्रतियोगिता का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 13 जून को


अमेठी। खेल निदेशालय, उ0प्र0 के निर्देशानुसार जिला क्रीड़ाधिकारी आनन्द बिहारी श्रीवास्तव ने बताया कि वर्ष 2024-25 में आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सबजूनियर/जूनियर बालक/बालिका वर्ग तैराकी प्रतियोगिता के आयोजन हेतु जिला एवं मण्डल स्तरीय चयन/ट्रायल्स निर्धारित किया गया है। उन्होंने बताया कि प्रदेश स्तरीय सबजूनियर/जूनियर बालक/बालिका तैराकी प्रतियोगिता का जिला स्तर ट्रायल्स अमेठी में 13 जून 2024 व मण्डल स्तर ट्रायल्स अयोध्या में 15 जून 2024 एवं प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता का आयोजन 20 से 23 जून 2024 तक जिला खेल कार्यालय, सिद्धार्थ नगर में किया जायेगा।

 उन्होंने बताया कि उपरोक्त खेल का जिला स्तर चयन/ट्रायल्स 13 जून 2024 को सायं 04.30 बजे डॉ0 भीमराव अम्बेडकर स्टेडियम, अमेठी में आयोजित किया जायेगा तथा प्रतिभागी खिलाड़ी को अपने साथ आधार कार्ड, निवास प्रमाण पत्र व पासपोर्ट साइज फोटो लाना अनिवार्य होगा। इस क्रम में उन्होंने बताया कि जूनियर ग्रुप-1 में 15 से 17 वर्ष आयु वर्ष 2007, 2008 व 2009 एवं जूनियर ग्रुप-2 में 12 से 14 वर्ष आयु वर्ष 2010, 2011 व 2012 तथा सबजूनियर ग्रुप-3 में 10 से 11 वर्ष आयु वर्ष 2013 एवं 2014 के प्रत्येक बालक/बालिका 05 इवेन्ट्स में भाग ले सकते है जिसके तहत ग्रुप-1 एवं ग्रुप-2 में फ्रीस्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, इनडिब्यूजल मिडले, रिले मिडले व रिले फ्रीस्टाइल तथा ग्रुप-3 में फ्रीस्टाइल, बैक स्ट्रोक, ब्रेस्ट स्ट्रोक, बटर फ्लाई, इनडिब्यूजल मिडले, रिले मिडले इवेन्ट्स निर्धारित किये गये है।

 

 0

 6.0k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 12:51 

जिलाधिकारी नेहा ने जनपद में पूरा किया एक साल का कार्यकाल 


गोण्डा : जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद गोंडा में अपने एक साल का कार्यकाल पूरा कर लिया है। उन्होंने 12 जून 2023 को जिले की बागडोर संभाली थी। इन चंद महीनों में ही उन्होंने बदलते गोंडा की नई तस्वीर खींच दी है। कभी प्रदेश के पिछड़े जिलों में गिना जाने वाला गोंडा आज स्वच्छता, विकास और सुशासन के पथ पर अग्रसर है। उनके बेहतरीन प्रबंधन और दृढ़ इच्छा शक्ति का ही नतीजा है कि जनपद में लोकसभा चुनाव शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से सम्पन्न हो गए।

बात चाहें, सरकारी योजनाओं का लाभ अन्तिम पायदान पर बैठे व्यक्ति तक पहुंचाने की हो या जनपद में विकास के नए आयाम तलाशने की, नेहा शर्मा जनपदवासियों के लिए एक उम्मीद बनकर आई हैं। ग्राम चौपाल, जनता दर्शन, शिकायतों के त्वरित निस्तारण जैसी कोशिशों से जहां जनता के दिलों में जगह बनाई है। वहीं, भ्रष्टाचार के प्रति जीरो टॉलरेंस की नीति को प्रभावी ढंग से लागू कर सिस्टम के प्रति लोगों का विश्वास जगाया है। उनकी दूरदर्शी सोच का नतीजा है कि प्रोजेक्ट वनटांगिया जैसे सफल अभियानों से वर्षों से जंगलों में जीवन जीने को मजबूर इस पिछड़े समुदाय को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल की गई। लोगों के जीवन में बदलाव लाने के साथ ही जनपद की तस्वीर भी बदली है।

शिकायतों के त्वरित निस्तारण हेतु प्रतिबद्ध

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने प्रशासन को आम जनपदवासियों तक पहुंचे की दिशा में पहला कदम जून 2023 में ग्राम चौपाल के रूप में उठाया। जिलाधिकारी ने स्वयं शिकायतों की सुनवाई का फैसला लिया। बात सिर्फ सुनवाई तक सीमित नहीं रखी। सभी अधिकारियों को इनका त्वरित समाधान सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी स्वयं एक-एक शिकायत पर समीक्षा की। ग्राम चौपाल 1.0 की सफलता के बाद अब आगामी 21 जून से ग्राम चौपाल 2.0 की भी शुरुआत की जा रही है।

स्वच्छताः एक जीवन शैली के रूप में

स्वच्छ भारत के संदेश को हर जनपदवासी तक पहुंचाने के लिए जिलाधिकारी ने अगस्त 2023 में मेरा गोण्डा, मेरी शान अभियान की शुरुआत की गई। प्रदेश के किसी भी जिले में आयोजित अब तक के सबसे बड़ा स्वच्छता अभियान शुरू किया गया। अभियान का विस्तार ग्रामीण और नगरीय क्षेत्रों में किया गया। जनभागीदारी सुनिश्चित करने के लिए स्वच्छता के इस महाभियान को जनपद की पहचान से जोड़ा गया। स्वच्छा वॉरियर के रूप में युवा इसका हिस्सा बन रहे हैं। क्विक रेस्पॉरेंस टीम के माध्यम से स्वच्छता संबंधी शिकायतों का त्वरित निस्तारण सुनिश्चित किया जा रहा है। इसके अच्छे नतीजे भी आ।

बदल रही जनपद की रंगत

छह महीने पहले जिलाधिकारी द्वारा शुरू किए गए शहर के सौंदर्यीकरण का कार्य अब दिखने लगा है। गोंडा शहर के सार्वजिनक स्थलों की जो दीवार कभी गंदगी का कहानी बयां करती थी वह आज मिशन शक्ति वॉल और स्वीप वॉल के रूप में बदलाव का संदेश को जन-जन तक पहुंचा रही हैं। अदम गोंडवी मैदान की दीवार पर बनी एसडीजी वॉल विकास के प्रति प्रशासन की प्रतिबद्धता को दर्शा रही है। शहर के पुराने सकरा तालाब, रेलवे स्टेशन के साथ के तालाब समेत कई स्थलों को संरक्षित करने का कार्य किया गया है।

मुख्यधारा से जुड़ा वनवासी समुदाय

सरकार की मंशा के अनुरूप जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने गोण्डा के नवाबगंज और मनकापुर विकासखंड के वनटांगिया ग्रामों में रहने वाले वनवासियों को विकास की मुख्य धारा से जोड़ने की कवायद शुरू की। विकास को गांववासियों की तहलीज तक पहुंचाने के लिए सबसे पहले सड़क निर्माण का कार्य किया गया। आजादी के 76 वर्षों के बाद भी बिजली जैसी आवश्यक सेवा से वंचित इस समुदाय के गांवों तक रोशनी को पहुंचाया। कौशल विकास केन्द्रों के माध्यम से युवाओं के जीवन को बदलने की दिशा में काम किया जा रहा है। दीपावली पर वनटांगिया महोत्सव का भी आयोजन किया गया।



महिला सशक्तिकरणः मिशन शक्ति कैफे व अरगा स्टोर

मिशन शक्ति कैफे और अरगा स्टोर की रूप में महिला सशक्तिकरण की दिशा में अहम पहल की गई। इन स्टोर का संचालन स्वयं सहायता समूहों द्वारा ही किया जा रहा है। जनपद के लाल बहादुर शास्त्री डिग्री कॉलेज से लेकर विकास भवन तक में इनका संचालन किया जा रहा है। जल्द ही, डीएम कार्यालय परिसर में भी शुरुआत की जाएगी। खास बात यह है कि स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार अरगा ब्रांड के उत्पादों अरगा स्टोर पर उपलब्ध कराए जाते हैं।

सबसे बड़ा कन्या पूजन कर बनाया रिकॉर्ड

जिलाधिकारी नेहा शर्मा द्वारा बीती 22 अक्टूबर को देश के सबसे बड़े कन्या पूजन का आयोजन कर कीर्तिमान स्थापित किया। इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में इस दर्ज भी किया गया है। जनपद में 11800 से ज्यादा कन्याओं का कन्या पूजन किया गया।

भ्रष्टाचारियों के खिलाफ त्वरित कार्यवाही

विकास की नई राह तैयार करने के साथ ही जिलाधिकारी द्वारा भ्रष्टाचार के खिलाफ भी कठोर कदम उठाए गए। बीते कुछ महीनों में सामने आए एक दर्जन से ज्यादा प्रकरणों में त्वरित कार्यवाही की गई। इतना ही नहीं, निर्माण कार्यों की गुणवत्ता जैसे प्रकरणों में संबंधित के खिलाफ एफआईआर कराने जैसे कदम भी उठाए गए हैं।



शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष ढंग से कराया लोकसभा चुनाव

जिलाधिकारी नेहा शर्मा ने जनपद में लोकसभा चुनाव 2024 को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से कराने में भी सफलता हासिल की। इस दौरान सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) के माध्यम से मजबूत लोकतंत्र के निर्माण में जनपदवासियों की भागीदारी सुनिश्चित करने हेतु कई पहल की गई। ट्रांसजेंडर समुदाय को स्वीप से जोड़कर इन्हें मुख्यधारा में लाने की पहल की गई। वहीं, युवाओं, महिलाओं से लेकर दिव्यांगजनों की सहभागिता भी सुनिश्चित की गई। इसी कोशिश का नतीजा है कि एक ओर जहां देश भर में ज्यादातर लोकसभा सीटों पर मतदान प्रतिशत में गिरावट आई, वहीं गोण्डा अपनी पुरानी स्थिति बरकरार रखने में सफल रहा।



 

 0

 3.9k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 12:20 

क्रेशर प्लांट पर श्रमिक की मौत से आक्रोशित परिजनों ने एसपी आवास का किया घेराव 


मीरजापुर। जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर में स्थित क्रेशर प्लांट में बिजली के करंट की चपेट आए श्रमिक की मौत से परिजन और ग्रामीण आक्रोशित हो उठे हैं। बुधवार को सुबह होने पर मृत मजदूर के परिजनों ने पुलिस कप्तान के आवास का घेराव कर दिया। सिविल लाईन स्थित एसपी आवास पर पहुंचे परिजनों ने आरोप लगाया है उन्होंने अहरौरा थाना प्रभारी क्रेसर मलिक को बचाने का प्रयास कर रहें हैं। क्रेसर मालिक के रसूख के आगे नतमस्तक अहरौरा पुलिस मुक़दमे को प्रभावित कर रही है।

बताते चलें कि मंगलवार की रात्रि में अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर स्थित क्रेसर प्लांट में काम करते समय बिजली के करंट से बुरी तरह से झुलसे मजदूर सीताराम को आनन फानन में चेचरी मोड़ स्थित स्वास्थ्य केंद्र लाया गया था जहां चिकित्सक ने उसे देखते ही मृत घोषित कर दिया था। मजदूर की मौत की सूचना पर अहरौरा पुलिस ने मृत मजदूर के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम की कार्रवाई में जुट गई थी। उधर जैसे ही करंट की चपेट में आए मजदूर के मौत की खबर परिजनों को हुई वैसे ही परिवार में हड़कंप मच गया था। बताया जा रहा है कि देहात कोतवाली थाना क्षेत्र के दुर्गापुर गांव के रहने वाले सीताराम काफी समय से सोनपुर अहरौरा स्थित क्रेशर प्लांट में बतौर मजदूर कार्य कर रहे थे।मृतक सीताराम की मौत को लेकर जहां ग्रामीणों में तरह तरह की चर्चा रही है, वहीं परिजनो ने मुआवजे आदि की मांग को लेकर एसपी आवास का बुधवार को सुबह घेराव करते हुए कार्रवाई की भी मांग की है। परिजनों का आरोप रहा है कि सीताराम की मौत को छुपाया जा रहा है जिसकी जांच कराकर कार्रवाई की जाएं। पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने आक्रोशित लोगों को शांत कराते हुए जांच कराकर कार्रवाई का आश्वासन देते हुए कहा है कि पीड़ित परिवार को न्याय मिलेगा।

सुरक्षा मानकों के नाम पर हो रही है मनमानी

जिले के अहरौरा थाना क्षेत्र के सोनपुर सहित आसपास के गांवों में संचालित होने वाले क्रेशर प्लांटों पर सुरक्षा मानकों की खुली अनदेखी करते हुए मजदूरों के जीवन के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। बताते चलें कि इसके पूर्व भी कई हादसे घटित हो चुके हैं, लेकिन इलाकाई पुलिस की लापरवाही और क्रेशर प्लांट संचालकों के दबाव के चलते गरीब श्रमिकों की आवाज पत्थरों और पहाड़ों के तले दब कर रह गई है। जिससे उनके हौसले जहां बुलंद बने हुए हैं।

वहीं कुछ स्थानीय सफेद पोश नेताओं एवं कुछ तथा कथित लोगों की संलिप्तता के चलते मजदूरों को न्याय भी नहीं मिल पा रहा है। और मैं कुछ लोगों ने क्रेशर प्लांट संचालकों की मनमानी और लापरवाही तथा सुरक्षा मानकों की अनदेखी के चलते श्रमिकों की होने वाली मौत को लेकर शासन प्रशासन से शिकायत भी की थी लेकिन धनबल बाहुबल के आगे शिकायतकर्ता की आवाज को दबाकर झूठी रिपोर्ट लगाकर क्रेशर संयंत्र संचालक मजदूरों के जीवन से खिलवाड़ करते हुए श्रमिकों और मानवाधिकार नियमों की भी खुली अनदेखी करते आ रहे हैं।

 

 0

 31.8k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 11:28 

अभी ऐसे भी भीषण गर्मी को झेलने के लिए रहे तैयार, रात के बढ़ते तापमान ने बढ़ाई मुश्किलें 


लखनऊ । यूपी में भीषण गर्मी ने लोगों का जीना मुहाल कर दिया है। चूंकि गर्मी की तीव्रता और लू का दायरा दोनों मंगलवार को बढ़ा। प्रदेश के कई शहर लू की चपेट में रहे। पारे का चढ़ना भी जारी रहा। सर्वाधिक प्रभावित रहे पूर्वी उत्तर प्रदेश के इलाके। यहां तापमान भी बढ़ा और लू का असर भी ज्यादा रहा। उत्तरी तराई के इलाकों गोरखपुर और बहराइच और प्रयागराज में भी सामान्य से कुछ अधिक गर्मी रही। यही हाल बुधवार को भी देखा जा रहा है। सुबह से ही गर्मी पड़नी शुरू हो गई है। 

जानकारी के लिए बता दें कि मंगलवार को बुंदेलखंड के इलाकों में लू नहीं रही, हालांकि गर्मी से कोई राहत नहीं मिली। दिन और रात दोनों में पारा चढ़ रहा है और लोग गर्मी से बेहाल हैं। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह व मो. दानिश के मुताबिक, अगले चार-पांच दिन तक फिलहाल ऐसे ही हालात रहने के आसार हैं। मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, गोरखपुर में 2019 के जून में तापमान 44 डिग्री तक पहुंचा था, वहीं प्रयागराज में 2019 में 48.9 डिग्री सेल्सियस पहुंचा था। लखनऊ में भी 2019 के जून में पारा 44.9 डिग्री दर्ज हुआ था। 

मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह के मुताबिक, रातें भी खूब गर्म रहीं। लखनऊ समेत कई शहरों में न्यूनतम तापमान 30 से अधिक रहा। कानपुर में रात का पारा 34.9 डिग्री सेल्सियस रहा। झांसी में 32.4, लखनऊ में 31, बाराबंकी में 30, हरदोई में 31, खीरी में 30, बलिया में 30, प्रयागराज में 31.8, शाहजहांपुर 30.2, इटावा 30, आगरा में 31.5 और अलीगढञ में 31.4 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

 

 0

 11.5k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 10:48 

कन्नौज:नहर में शव मिलने से मचा हड़कंप, मामले की जांच में जुटी पुलिस


पंकज कुमार श्रीवास्तव,कन्नौज जिले के उमर्दा निचली गंग नहर में बरियारपुर्वा गांव के निकट पानी में एक बोरी के अंदर बहती हुई लाश मिलने से सनसनी फैल गयी। स्थानीय लोगों ने देखकर इस बात की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने शव की जांच पड़ताल की जिसमें सामने आया कि युवक की हत्या का शव को ईट पत्थर के सहारे बोरी में बांधकर फेंका गया है। जिसके बाद पुलिस पूरे मामले की जांच गहनता से कर रही है। शव को पोस्टमार्टम के लिए पुलिस ने भेज दिया है।

जिले के ठठिया थाना क्षेत्र के बरियारपुर्वा गांव के सामने खैरनगर वाया अड्डा पूर्वा/उमर्दा से गुजरी निचली गंग नहर में एक 45 वर्षीय युवक का शव मिलने से सनसनी फैल गई। जानकारी के मुताबिक सुबह नित्य क्रिया को निकले ग्रामीणों ने नहर किनारे एक बोरी तैरती हुई नहर किनारे लगी देखी, तो संदेह होने के चलते पुलिस को सूचना दी। घटना की सूचना पर मौके पर पहुंची पुलिस ने जब ग्रामीण की मदद से नहर किनारे लगी बोरी का एक हिस्सा कटवाकर देखा तो मौके पर मौजूद ग्रामीणों में हड़कंप मच गया। बोरी के अंदर युवक का शव था, जिसे ईंट पत्थर के सहारे बांध कर फेंका गया था।

शव मिलने की सूचना से नहर पर ग्रामीणों की भीड़ लगी रही। वहीं पुलिस ने बोरी में बंद शव को बाहर निकलवाने के बाद पोस्टमार्टम के लिये भेजा है। आसपास के ग्रामीणों से पुलिस ने युवक की पहचान का प्रयास भी किया लेकिन सफलता नहीं मिली। फिलहाल नहर से बरामद युवक के शव की पहचान नहीं हो सकी थी। पुलिस ने मामले को दर्ज कर जांच पड़ताल के प्रयास शुरू कर दिये थे।  पुलिस क्षेत्राधिकारी  प्रियंका वाजपेई ने बताया कि नहर में शव मिलने की सूचना प्राप्त हुई थी जिसके बाद मौके से शव को बरामद कर पोस्ट मार्टम के लिए भेजा गया है।

 

 0

 22.5k

lucknow

lucknow

Jun 12 2024, 10:44 

संत कबीर नगर से बड़ी खबर, बालिका से दुष्कर्म का आरोपी पुलिस मुठभेड़ में घायल




रमेश दूबे,संत कबीर नगर जनपद पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है। पुलिस ने 24 घंटे के अंदर अबोध बालिका से दुष्कर्म करने के आरोपी को पुलिस मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार कर लिया है। पूरा मामला है संत कबीर नगर जनपद के धनघटा थाना क्षेत्र का ।

धनघटा थाना क्षेत्र के एक महिला द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि उसकी 9 वर्षीय बालिका से पड़ोसी गांव के युवक द्वारा  दुष्कर्म की घटना को अंजाम दिया गया है ।जिसके बाद पुलिस ने तत्काल मुकदमा दर्ज करते हुए आरोपी की तलाश शुरू कर दी। देर रात मुखबिर के जरिए सूचना मिली कि आरोपी मोहम्मद इरशाद पुत्र सुलेमान निवासी रानीपुर थाना धनघटा ककरहा बंधे पर काली मंदिर के पास छिपा है । जिसके बाद पुलिस टीम द्वारा उसकी घेराबंदी की गई ।

 घेराबंदीके दौरान इरशाद ने पुलिस टीम पर गोली चला दी। जवाबी फायरिंग में इरशाद के दाहिने पैर में गोली लगी जिसके बाद पुलिस द्वारा आरोपी इरशाद को गिरफ्तार कर लिया गया और उसे इलाज के  लिए जिला चिकित्सालय में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा 24 घंटे के अंदर दुष्कर्म के आरोपी को मुठभेड़ के बाद गिरफ्तार करना चर्चा का विषय बना हुआ है।

 

 0

 13.9k

Show more

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Earn Yatra