सलोन,रायबरेली नगर पंचायत सलोन में पैगम्बर-ए-इस्लाम हजरत मोहम्मद सल्लल्लाहो अलैहि वसल्लम के शान में गुस्ताखी करके प्रदेश का माहौल खराब करने वाले नरसिंहानंद सरस्वति पर मुकदमा दर्ज कर गिरफ्तार कर के कानूनी कार्यवाही की मांग करने के लिए सलोन कस्बे के चेयरमैन प्रत्याशी रहे इरफान सिद्दीकी के नेतृत्व में सेकड़ो की तादात में सलोन कस्बे की अवाम ने आज महामहिम राज्यपाल को ज्ञापन पहुंचाने के लिए उप जिलाधिकारी महोदय तहसीलदार महोदया को ज्ञापन सौपा गया थुलेंडी निवासी गोलू रायनी ने बताया पैगंबर मोहम्मद मुस्तफा (स.अ)के विरुद्ध अपमान जनक टिप्पणियां को लेकर महामहिम हमारा देश हिंदुस्तान अपनी गंगा जमुनी तहज़ीब धार्मिक सौहार्द औऱ भाईचारे की वजह से पूरी दुनिया मे एक सेक्युलर देश के रूप में अपनी एक अलग पहचान रखता है, देश हित मे यह आवश्यक है कि देश को तोड़ने वाली साम्प्रदयिक ताकतों को चिन्हित कर उन्हें देश के संवैधानिक दायरे में लाकर सख्त से सख्त सजा दी जाए ताकि भविष्य में किसी भी धर्म या समुदाय के विरुद्ध अपमानजनक टिप्पणियां दुबारा कोई न कर सके जिसमे मौलाना उमेर साहब, इसरार हैदर, हाफिज लाइक, रानू भाई,फिरोज,गोलू रायनी थुलेंडी, ज़ैद खान,हाफिज इम्तियाज साहब, हाफिज नूर साहब,शाह अदनान मिया,इमरान सिद्दीकी,सहित सैकड़ों की तादाद में मुस्लिम समाज के लोग उपस्थित रहे ।।