👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

पाइकगंज बाजार, परियावा – प्रतापगढ़

दिनांक 03 सितम्बर 2025, दिन बुधवार को पाइकगंज बाजार परियावा स्थित सिद्ध पीठ माँ माता मईया धाम परिसर में एक भव्य धार्मिक अनुष्ठान के साथ नए दक्षिण मुखी हनुमान मंदिर की नींव रखी गई।

मंदिर की नींव का पूजन लालगंज बैसवारा के रिटायर्ड प्रिंसिपल एवं पाइकगंज परियावा निवासी राम सनेही जायसवाल द्वारा विधिवत वैदिक मंत्रोच्चारण के बीच सम्पन्न हुआ।

इस अवसर पर धाम परिसर में इंटरलॉकिंग निर्माण कार्य की भी शुरुआत की गई।

कार्यक्रम में विशेष रूप से उपस्थित रहे –

मनोज कुमार त्रिपाठी (ग्राम प्रधान, ब्रहमौली)

बृजेश जायसवाल

सुधीर जायसवाल

रिशु जायसवाल

बिल्लू जायसवाल

मंदिर निर्माण कार्य की जिम्मेदारी संभाल रहे मिस्त्री जगन्नाथ पंडा के साथ कल्लू जायसवाल, राजू गुप्ता, कमलेश अग्रवाल, पप्पन सहित अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे और धर्मस्थल के इस शुभ कार्य में अपनी सहभागिता दर्ज कराई।

धार्मिक उल्लास और श्रद्धा के माहौल में संपन्न इस पूजन कार्यक्रम ने क्षेत्र के लोगों में विशेष आस्था और उत्साह का संचार किया।

✍️ समाज तक मीडिया
📰 रिपोर्टर – अमित कुमार, प्रतापगढ़

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment