दैनिक जागरण अखबार की सुर्खियों में आज – सताँव ब्लॉक में मनरेगा की जांच पर लोकपाल की सख्त कार्रवाई
मनरेगा की सूचनाएं नहीं दीं जा रही, लोकपाल सख्त
रायबरेली। लोकपाल की ओर से मनरेगा में हो रही अनियमितताओं की जांच के लिए मांगी गई सूचनाएं कई माह बीतने के बावजूद भी उपलब्ध नहीं कराई जा रही हैं, जबकि लोकपाल को एक माह में रिपोर्ट बनाकर आयुक्त प्रार्दशिक विकास विभाग को देनी होती है।
मनरेगा लोकपाल सारिका शुक्ला ने स्पष्ट किया कि मनरेगा में अनियमितता की शिकायत मिलने पर कई कार्यों का स्थानीय निरीक्षण किया गया। इस दौरान कई घालमेल के मामले सामने आए। इसके लिए उन्होंने जानकारी मांगी, लेकिन तीन नोटिस व अनुस्मारक भेजे जाने के बावजूद भी संबंधित विभाग से जवाब नहीं दिया जा रहा है। सताँव के वीडियो को अंतिम अनुस्मारक देते हुए लोकपाल द्वारा वर्ष 2022 से 2025 तक मनरेगा योजना के अंतर्गत ग्राम पंचायत कृष्णापुर ताला, गोझरी, मानपुर व गढ़ी दुलाराय की पत्रावलियां उपलब्ध कराने के लिए कहा गया था। लेकिन अभी तक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए।
इसके चलते मनरेगा में अनियमितता की शिकायतों की जांच में अनावश्यक विलंब हो रहा है। लोकपाल ने सख्त निर्देश देते हुए कहा कि सभी दस्तावेज तीन दिन के भीतर लोकपाल कार्यालय में उपलब्ध कराए जाएं, अन्यथा आपकी विरुद्ध अग्रिम कड़ी कार्रवाई के लिए संस्तुति की जाएगी।
वहीं, वीडियो शिवगढ़ से भी निरीक्षण के बाद जानकारी मांगी गई थी। अभी तक कोई भी कार्रवाई नहीं की गई है और न ही किसी प्रकार के दस्तावेज उपलब्ध कराए गए हैं।
📢 सख्त शब्दों में चेतावनी:
यदि जल्द ही आवश्यक दस्तावेज उपलब्ध नहीं कराए गए, तो दोषी विभाग व अधिकारियों के विरुद्ध कठोर व सख्त कानूनी कार्रवाई की जाएगी। लोकपाल ने स्पष्ट किया कि यह भ्रष्टाचार की जांच पूरी निष्पक्षता व पारदर्शिता से की जाएगी।
📱 सम्पर्क करें:
सम्पादक – विजय प्रताप सिंह
मोबाइल नंबर – 7985372828
