👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

कुंडा/प्रतापगढ़। जिले में शोक की लहर उस समय फैल गई जब प्रसिद्ध कथावाचक आचार्य देवव्रत जी महाराज के मासूम पुत्र की दर्दनाक मौत हो गई।

जानकारी के मुताबिक, तीन वर्षीय बेटे की तबीयत बिगड़ने पर परिजन उसे उपचार हेतु कुंडा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुंचे। चिकित्सकों ने मासूम को मृत घोषित कर दिया। परंतु परिजनों को भरोसा नहीं हुआ और वे उसे प्रयागराज ले जा रहे थे।

इसी दौरान मलाका के पास कार अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकरा गई। इस हादसे में आचार्य देवव्रत जी महाराज की पत्नी, भाई, भाई की पत्नी व कार चालक गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को तत्काल प्रयागराज के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। फिलहाल सभी के स्वास्थ्य में काफी सुधार है और स्थिति चिंता जनक नहीं बताई जा रही।

आचार्य देवव्रत जी महाराज प्रतापगढ़ जिले के हथिगवां थाना क्षेत्र के परसीपुर बटौआ गांव निवासी हैं। वर्तमान समय में उनकी कथा होलागढ़ क्षेत्र में चल रही है। पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।

इस दुखद घटना पर कुंडा के विधायक राजा भइया ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति एवं घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

👉 समाज तक न्यूज़ आपके साथ

✍ संपादक – विजय प्रताप सिंह

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment