रायबरेली।
भारत लोक शिक्षा परिषद् के एकल अभियान के अंतर्गत अंचल रायबरेली में चल रहे नवीन आचार्य अभ्यास वर्ग के चौथे दिन का सप्तम सत्र आज बाबू भीष्म सिंह डिग्री कॉलेज, गोझरी में संपन्न हुआ।
बौद्धिक सत्र में अंचल कोषाध्यक्ष श्रीमान शिवकुमार जी, प्रान्त प्रचारक श्रीमान लायकराम जी तथा संभाग गतिविधि प्रमुख एवं अंचल प्रभारी रायबरेली श्रीमान देवनारायण जी ने ग्रामीण शिक्षा व संस्कारों पर प्रकाश डाला।
उन्होंने बताया कि एकल अभियान के माध्यम से गाँव-गाँव के बच्चों को आचार्य बहनों द्वारा खेल, अंक-गीत, पौराणिक कथाएँ, कहानियाँ और मंत्रोच्चारण के जरिए शिक्षा दी जाती है। इससे बच्चों में देशभक्ति, संस्कार और समाज के प्रति समर्पण की भावना का विकास होता है।
कार्यक्रम में अंचल से अभियान प्रमुख शैलेष जी, कार्यालय प्रमुख उदयराम जी, प्राथमिक प्रशिक्षक प्रमुख पूनम चन्द्र जी, आचार्य बहनें एवं प्रशिक्षक बीरु जी, कोमल जी, कामिनी जी भी उपस्थित रहे।
इस अवसर पर सभी ने संकल्प लिया कि ग्रामीण अंचलों के बच्चों तक शिक्षा और संस्कार पहुँचाने का यह अभियान निरंतर चलता रहेगा।
