भाईचारे के साथ मनाएं त्योहार – चंद्र प्रकाश
परसदेपुर रायबरेली
होली और रमजान को लेकर परसदेपुर चौकी में पीस कमेटी की बैठक आयोजित की गई, जिसमें प्रशासन ने सौहार्दपूर्ण माहौल में त्योहार मनाने की अपील की। उपजिलाधिकारी सलोन चंद्र प्रकाश और क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने कहा कि चूंकि होली और जुमे की नमाज एक ही दिन पड़ रही है, इसलिए आपसी सौहार्द बनाए रखना जरूरी है।क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने स्पष्ट किया कि नई परंपराओं की शुरुआत नहीं होगी और डीजे पर पूरी तरह प्रतिबंध रहेगा। बैठक में फाग टीम के आयोजकों को जिम्मेदारी सौंपी गई, लेकिन नगर पंचायत अध्यक्ष विनोद कुमार कौशल ने नगर में किसी भी जिम्मेदार के अस्तित्व से इनकार किया, जिससे कुछ सभासदों ने असहमति जताई, विवाद की स्थिति को अधिकारियों ने शांत कराया।घनश्याम मिश्रा ने बताया कि फाग गायन दोपहर एक बजे से शुरू होकर शाम दस बजे समाप्त होगा। बैठक में प्रशासनिक अधिकारियों के साथ नगर के गणमान्य लोग भी उपस्थित रहे। उपजिलाधिकारी चंद्र प्रकाश और क्षेत्राधिकारी प्रदीप कुमार ने बैठक में उमड़ी भीड़ पर संतोष जताते हुए आशा व्यक्त की कि नगर में सभी त्योहार आपसी भाईचारे और शांति के साथ मनाए जाएंगे।
