अपराध और अपराधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के तहत थाना सलोन पुलिस ने गैंगस्टर एक्ट में वांछित तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए अभियुक्तों में चंदन सिंह, रामचंदर रैदास और राकेश पासी शामिल हैं, जिन्हें गौवा बाजार से बाराडीह मार्ग पर दबोचा गया। सभी आरोपियों पर मुकदमा अपराध संख्या-77/2025 धारा-2/3 उत्तर प्रदेश गिरोहबंद अधिनियम के तहत मामला दर्ज था। पुलिस ने नियमानुसार सभी को न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया है।इस सफलता को अंजाम देने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक जितेंद्र प्रताप सिंह, उपनिरीक्षक स्वदेश कुमार, मुख्य आरक्षी दुन्नीलाल निगम, आरक्षी विजय यादव और आरक्षी भभूतिलाल शामिल थे। पुलिस की इस कार्रवाई से क्षेत्र में कानून-व्यवस्था को लेकर सकारात्मक संदेश गया है।
