डलमऊ कोतवाली क्षेत्र के बनापार गांव के पास मंगलवार को एक अज्ञात वाहन ने 12 वर्षीय मासूम को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में अर्पित (12) पुत्र सुजीत निवासी सूरजपुर गंभीर रूप से घायल हो गया। स्थानीय लोगों ने बच्चे की चीख-पुकार सुनकर तत्काल डायल 112 पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और बिना देर किए घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र डलमऊ पहुंचाया, जहां उसका इलाज चल रहा है।
डायल 112 पुलिस ने दिखाई तत्परता, मासूम को समय पर पहुंचाया अस्पताल
हादसे के बाद मौके पर डायल 112 (1765) के सिपाही कमांडर मुख्य आरक्षी प्रभु लाल और पायलट मुख्य आरक्षी संजय कनौजिया पहुंचे। उन्होंने तुरंत घायल बच्चे को अस्पताल पहुंचाकर उपचार दिलाया। स्थानीय लोगों ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की सराहना की। वहीं, हादसे के बाद से अज्ञात वाहन का पता लगाने के लिए पुलिस जांच में जुट गई है।
