प्राथमिक विद्यालय चंदापुर ग्राम सभा चंदापुर स्थित विद्यालय में बीती रात को अज्ञात चोर प्रधानाध्यापक की कच्छ की दीवार तोड़कर अंदर प्रवेश किया वहां पर रखे सीलिंग पंखा तीन बड़ा ब्लूटूथ स्पीकर एक पीस,सपोर्ट किट एक पीस, बर्निंग कार्नर सामान 8 पीसआउट ऑफ स्कूल किट 2 पीस, दिव्यांग किट एक सेट सहित काफी संख्या में सामान पार कर दिया जब विद्यालय अपने निर्धारित समय पर आज मंगलवार को खुला तो प्रधानाध्यापक गेट खोलकर अंदर गए कच्छ में देखा तो सारा सामान गायब था पीछे से दीवाल टूटी पाई गई तत्काल पुलिस को सूचना दी मौके पर 112 पुलिस पहुंची आसपास जांच पड़ताल शुरू किया प्रधानाध्यापक कोतवाली पहुंचकर एक शिकायती पत्र देकर अज्ञात चोरों को पड़कर कठोर कार्यवाही करने की गुहार लगाई।
प्राथमिक विद्यालय के प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय में साल में तीन से चार चोरियां लगातार हो रहे हैं अभी 15 से 20 दिन पहले भी एक बार चोरी हुई है पुलिस द्वारा अभी तक कोई भी खुलासा नहीं किया गया है विद्यालय से 1 किलोमीटर के अंदर ही चौकी स्थित है उसके बावजूद भी चोर चोरी करके फरार हो रहे हैं पुलिस को लगातार खुली चुनौती दे रहे हैं।