क्रॉसर….बिजली के खंभे व तारों पर चढ़ी लताएं (बेलें), पेड़ों की टहनियां करेंट के हादसे को दे रही दावत
रायबरेली। विद्युत विभाग उपखंड गोरा बाजार के जिम्मेदार और नगर पालिका परिषद की अनदेखी व लापरवाही के चलते जवाहर विहार कॉलोनी में नागरिकों को बिजली के खंभे से करंट उतरने का हमेशा खतरा बना रहता है। जो काम बिजली विभाग और नगर पालिका को बारिश से पहले करना चाहिए वह अब तक नहीं किया गया। बता दें कि बिजली के खंभे और 11 हजार हाई टेंशन लाइन में पेड़ों की लताओं ने जकड़ लिया है। बिजली के खंभे और तारों पर चढ़ी लताएं (बेलें) और हरे भरे पेड़ों की टहनियां मानसून के दौरान हादसे को दावत दे रही हैं। बिजली विभाग इसे बारिश के पहले मेंटेनेस किया जाता है, जो पेड़ बिजली के तारों को छूते हैं उनकी कटाई-छंटाई की जाती है, लेकिन ये तस्वीरें हकीकत बयां करने के लिए काफी हैं। नागरिकों के मांग के बावजूद ऐसा नहीं किया गया जिससे करंट फैलने का बना रहता है। इसी रास्ते से होकर मदर टेरसा, लिटिल एंजेल स्कूल और पारुल प्ले ग्रुप, के सैकड़ों स्कूली बच्चे वाहनों से होकर रोज जाते आते हैं। जो स्कूली बच्चे और नागरिकों के आवागमन में खतरा बना है।
शहर के जवाहर विहार कॉलोनी एमआईजी 2/58 एवं 2/59 के सामने सामने बिजली के हाई टेंशन लाइन पर एक पेड़ की टहनियों ने बिजली के खंभे और तारों को खुद में जकड़ लिया है। डालें नीचे लटक रही हैं। बिजली के तार पेड़ों की टहनियों के बीच से गुजर रहे हैं जो आवासीय घरों में छत पर पहुंच चुके हैं जिनसे कभी भी लोगों की जान खतरे में पड़ सकती है। बिजली की लाइन के तार पर बेलें एक छोर से दूसरे छोर तक पहुंच गई हैं और कुछ तो बीच सड़क पर लटक रही हैं। इसी समस्या को बिजली विभाग गोरा के सीयूजी मोबाइल पर एसडीओ को नागरिकों ने दी बार इसकी शिकायत की। वीडियो की फुटेज भेजें और फोटोग्राफ भेजिए इस समस्या को दूर कराया जाए लेकिन अभी तक विभाग अनसुनी कर रहा है। अभय ने बताया कि बिजली की खंबे के ऊपर चढ़ी लताएं , हरे पेड़ की डालें तार को अपने आगोश में ले लिया है बारिश के दौरान करंट उतरने का खतरा हमेशा बना रहता है। इस सड़क पर आगमन सबसे ज्यादा रहता है, लेकिन बिजली विभाग की घोर लापरवाही होने के कारण इसकी सफाई तक नहीं की जा सकी है। बिजली करेंट उतरने का खतरा राहगीरों पर मंडराता दिख रहा है, जब की यहां पर कई राहगीर करंट की चपेट में आते आते बचे हैं ,अगर इस समस्या का निराकरण न हुआ तो कभी भी कोई गंभीर हादसा हो सकता है।