ऊंचाहार , रायबरेली । भारतीय स्टेट बैंक का जन सुविधा केंद्र चलाने वाले युवक के साथ सरेराह बड़ी लूट हुई है । केंद्र बंद करके घर जा रहे केंद्र संचालक से दो बदमाशों ने आठ लाख रुपयों से भरा उसका बैग छीन लिया और उसकी ही बाइक छीनकर उसमे सवार होकर भाग गए । पुलिस घटना की छानबीन कर रही है ।
मामला गदागंज थाना क्षेत्र के झसवा जलालपुर धई मोड़ के पास की है । जलालपुर धई गांव निवासी रविशंकर चौरसिया गदागंज मार्केट में सहज जनसुविधा केंद्र चलाते हैं । उन्होंने भारतीय स्टेट बैंक की फ्रेंचाइजी भी ले रखी है । जिसमें रुपयों का लेनदेन भी करते हैं । घटना मंगलवार शाम करीब आठ बजे की है । वह अपनी दुकान बंद करके आठ लाख रूपए बैग में रखकर बाइक से अपने घर जा रहे थे । रास्ते में झसवा मोड़ के पास पहले से घात लगाकर बैठे दो बदमाशों ने उन्हे रोकलिया और उनका मुंह दबाकर उन्हे सड़क के उस पार सुनसान स्थान पर घसीट ले गए । उसके बाद बदमासों ने उनका रुपयों से भरा बैग छीन लिया और उनकी बाइक भी छीन ली । उसके बाद दोनो बदमास उनकी ही बाइक से तेजी के साथ भाग गए । इस बीच एक चार पहिया सवार कुछ लोग वहां पहुंच गए और उन्होंने भाग रहे बदमाशों का पीछा भी किया , किंतु उनका कोई सुराग नहीं लग पाया है । आगे गांव में लगे सीसीटीवी फुटेज में बाइक से भाग रहे बदमाशों की तस्वीर पकड़ में आई है , किंतु मुंह ढका होने के कारण उनका चेहरा पहचान में नहीं आया है । सूचना पाकर घटना स्थल पर पहुंची पुलिस ने छानबीन शुरू की है । सीओ अरुण कुमार नौहार ने बताया कि घटना की छानबीन की जा रही है । बदमाशों के हुलिए से उनकी पहचान करने की कोशिश की जा रही है ।
