भारतीय जनता पार्टी अटल भवन में भाजपा कार्यकर्ताओं द्वारा हर घर तिरंगा यात्रा को लेकर की गईअहम बैठक

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री विकास सिंह रहे मौजूद

जनपद रायबरेली में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं ने हर घर तिरंगा कार्यक्रम को लेकर पार्टी कार्यालय अटल भवन में एक अहम बैठक की। यह बैठक जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में मुख्य अतिथि क्षेत्रीय मंत्री विकास सिंह मौजूद रहे। विकास सिंह ने बताया कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम के अंतर्गत 11 से 15 अगस्त तक जनपद के सभी स्मारकों की साफ सफाई एवं महापुरुषों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण व जन-जन से संपर्क कर प्रत्येक घर व व्यावसायिक केंद्रों पर हर घर तिरंगा फहराने में अपनी भागीदारी भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुनिश्चित करें। वहीं बैठक में जिला अध्यक्ष बुद्धि लाल पासी ने बताया कि 11 12 व 13 अगस्त को प्रत्येक विधानसभा में तिरंगा यात्रा का आयोजन युवा मोर्चा के नेतृत्व में किया जाएगा तथा 14 अगस्त को महापुरुषों की प्रतिमाओं एवं स्मारकों के आसपास स्वच्छता कार्यक्रम किया जाएगा और 15 को अगस्त भारत माता के वीर सपूतों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया जाएगा। इस बैठक में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सुरेंद्र सिंह दाढ़ी, क्षेत्रीय मंत्री दिलीप यादव, पूर्व जिला अध्यक्ष अजय त्रिपाठी, व्यापारी नेता पंकज मुरारका, कार्यक्रम संयोजक जिला उपाध्यक्ष दल बहादुर सिंह, सहसंयोजक वीरेंद्र गौतम, जिला महामंत्री शरद सिंह सहित अन्य पार्टी के कार्यकर्ता गड़ मौजूद रहे।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Earn Yatra