👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

मानिकपुर प्रतापगढ़
अनारकली किन्नर की स्मृति में ज्वालादेवी धाम पर दुरदुरिया कार्यक्रम आयोजित
कार्यक्रम में शामिल महिलाओं को आयोजक ने बांटी साड़ियां
। मानिकपुर नगर की स्वर्गीय किन्नर अनारकली की स्मृति में गुरुवार को सिद्ध पीठ मां ज्वालामुखी देवी धाम मानिकपुर में शिष्या रेखा देवी पनिगौ के संयोजकत्व में दुरदुरिया का कार्यक्रम आयोजित किया गया। जहां पर बड़ी संख्या में महिलाओं ने कार्यक्रम में शामिल होकर प्रसाद ग्रहण किया। आयोजक किन्नर रेखा देवी ने सभी महिलाओं को साड़ी देकर सम्मानित करते हुए सभी के प्रति अखंड सौभाग्यवती होने की कामना की। किन्नर ने कहा कि स्वर्गीय अनारकली हमारी गुरु थी। अपने गुरु के प्रति सम्मान प्रकट करने तथा उनकी स्मृति में यह आयोजन किया गया है। इस मौके पर जोनू पासी, गनी यादव व नितेश यादव समेत अन्यलोग मौजूद रहे।
फोटो-दूरदुरियां कार्यक्रममें महिलाओंको साड़ी वितरित करती किन्नर रेखा देवी।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Earn Yatra