ओयल : हर साल की तरह इस साल भी बीती रात पुलिस से निशाखातिर सक्रिय चन्दन तस्करों नेथाना खीरी की पुलिस चौकी ओयल के साड़ीनामा गांव से दो कीमती चन्दन तस्करों ने दो पेड़ से काटकर चोरी कर ले गए ! सूचना पर पहुंची पुलिस ने मौका निरीक्षण तो किया है।है! लिखित तहरीर मिलने के बाद भी पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज नहीं की है!कङाके की सर्दी के महीनों में क्षेत्र में चन्दन के पेड़ों के चोरी से काटे जाने की घटनाएं बढ़ जाती हैं! पिछले साल भी दिसम्बर,जनवरी से लेकर फरवरी तक छह से अधिक पेड़ चन्दन के तस्कर चोरों ने काट ले गए थे!इस बार भी ठंड पड़ते ही सक्रिय गिरोह के सदस्य सक्रिय हो गए हैं। ओयल देहात के साड़ीनामा निवासी बलवीर सिंह और राकेश सिंह का दो पेड़ चोरी से काट ले गए! दोनों पेड़ घरों से महेज 200 मीटर के दायरे में लगे थे। पेड़ काटे जाने की जानकारी सुबह होने पर आसपास के लोगों में सनसनी फैल गई। सूचना पर पहुंची पुलिस के सिपाहियों ने किया और जांच शुरू कर दी है। ✍️कुलदीप सिंह