अवैध खनन व गोलीकांड का मुख्य सरगना गिरफ्तार :

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

जेसीबी मशीन सहित एक ट्रेक्टर बरामद: तलाब खोदाई की आड़ में कर रहा था खनन: वीडियो बनाने पर ग्राम पंचायत सदस्य के पैर में दागी थी गोली : प्रसाशन पर बड़ा सवाल खुदाई की आड़ में कैसे चल रहा था खनन का कार्य : दूसरा सवाल तलाब खोदाई में जेसीबी मशीन कैसे लगवाई गई प्रयोग में : ग्राम प्रधान और पंचायत सचिव भी दोषी है इन पर मुकदमा क्यों नहीं। तीसरा सवाल अवैध खनन को लेकर सरकार ने पांच सदस्यीय टीम गठित की है जिसमें एसडीएम सीओ खनन अधिकारी सहित पांच अधिकारियों की जिम्मेदारी तय है तो खुलेआम एक साथ खनन और मनरेगा में जेसीबी मशीन कैसे लगाई गई : मामले में पुलिस ने तत्काल दोषियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई कर दी है : अब देखना यह है कि खनन विभाग व तहसील और वीडियो सहित डीसी मनरेगा द्वारा अग्रिम क्या कार्रवाई की जाती है। पढ़िए पूरी खबर दैनिक संदेश वाहक समाचार पत्र पर

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Earn Yatra