👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

अवधेश्वर दंगल समिति द्वारा विराट कुश्ती महायोजना का भव्य आयोजन, लगभग २० हजार दर्शकों ने लिया मनोरंजन का भरपूर आनंद

आयोजन स्थल: अवधेश्वर विद्यालय, सताँव

आयोजन तिथि: हाल ही में

 

अवधेश्वर दंगल समिति के अथक प्रयास और जनसमर्थन से सताँव के अवधेश्वर विद्यालय में भव्य विराट कुश्ती दंगल का आयोजन किया गया। यह जनपद का सबसे बड़ा कुश्ती आयोजन था, जिसमें करीब बीस हजार दर्शक विभिन्न स्थानों से पहुंचकर कुश्ती का रोमांचक दृश्य देख आनंदित हुए। दर्शक मैदान में, सरकारी भवन की छत से, अपने घर की छत से अथवा मैदान के किनारे बैठकर कुश्ती का आनंद ले रहे थे। चारों तरफ दर्शकों की भारी भीड़ उमड़ती रही।

इस भव्य आयोजन में सताँव क्षेत्र के प्रतिष्ठित ब्लॉक प्रमुख आदरणीय श्री उमेश प्रताप सिंह जी मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। उन्होंने अवधेश्वर दंगल समिति को पाँच एक लाख एक हजार रुपये (₹51,000) की आर्थिक सहायता प्रदान कर समिति का उत्साहवर्धन किया।

विशिष्ट अतिथि के रूप में प्रधान संघ अध्यक्ष सताँव श्री राजेश बाजपेयी जी, प्रमोद राठौर राठौर जी, मेदांता अस्पताल के डॉक्टर धर्मेंद्र सिंह जी, जगदेव सिंह जी सहित कई गणमान्य व्यक्ति उपस्थित रहे, जिन्होंने कार्यक्रम को गौरवान्वित किया।

मुख्य अतिथि आदरणीय श्री उमेश प्रताप सिंह जी ने आयोजकों को आश्वस्त किया कि इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजन में वे हमेशा हर संभव सहयोग प्रदान करेंगे। उन्होंने कहा –

“जनहित और सांस्कृतिक विकास के इस पथ पर आपका साथ सदैव बना रहेगा। हम हर संभव मदद से आपका समर्थन करेंगे ताकि भविष्य में भी ऐसे आयोजन निरंतर होते रहें।”

इस आयोजन ने न केवल क्षेत्रीय खेल संस्कृति को सशक्त किया, बल्कि स्थानीय प्रतिभाओं को अपना परचम लहराने का अवसर भी दिया। अवधेश्वर दंगल समिति ने पूरी निष्ठा के साथ दर्शकों के मनोरंजन और खेल प्रेम का संदेश व्यापक रूप से फैलाया।

आगामी दिनों में इस विराट आयोजन से जुड़ी झलकियाँ और वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर साझा किए जाएंगे।

 

#अवधेश्वर_दंगल #विराट_कुश्ती #सताँव #खेल_संस्कृति #जनहित #उमेश_प्रताप_सिंह #राजेश_बाजपेयी #धर्मेंद्र_सिंह #प्रमोद_राठौर

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment