आज शाम 6:30 बजे गुरुबक्शगंज चौराहा पर आरएसएस एवं भाजपा कार्यकर्त्ता व समस्त व्यापारी गण द्वारा एक कैंडल मार्च आयोजित किया गया, जिसमें लगभग 300 लोगों ने भाग लिया। हाथों में जलती मोमबत्तियाँ लिए उपस्थित लोगों ने दो मिनट का मौन रखकर शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और देश की एकता व अखण्डता की कामना करते हुए “भारत माता की जय” व “वंदे मातरम” के नारे लगाए।
कैंडल मार्च के दौरान भाजपा कार्यकर्त्ताओं ने कहा कि शहीदों के बलिदान ने हमें आतंकवाद के मुकाबले और भी दृढ़ संकल्प प्रदान किया है। व्यापार मंडल के अध्यक्ष ने इस घटना को गहरा आघात बताते हुए आश्वासन दिया कि समुदाय साहस और एकता के साथ आगे बढ़ेगा। आयोजकों ने भविष्य में भी आतंकवाद-विरोधी जागरूकता बढ़ाने हेतु ऐसे कार्यक्रम नियमित रूप से आयोजित करने का संकल्प दोहराया।
यह कैंडल मार्च शहीदों को नमन करने के साथ ही पूरे समुदाय में आतंकवाद के विरुद्ध एकता और संकल्प की भावना को मजबूत करने वाला प्रतीक रहा।
