लालगंज की पुलिस टीम ने भैंसे से लदा डीसीएम पकड़ा

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

डीसीएम चालक पर पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस किया दर्ज

लालगंज। कोतवाली क्षेत्र के फतेहपुर रोड पर सेमरपहा के बाईपास निकट मंगलवार को पुलिस टीम ने लगभग 23 भैंसे से लदी डीसीएम समेत चालक व क्लीनर को पकड़ लिया है । स्थानीय पुलिस ने डीसीएम चालक व क्लीनर के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत कार्रवाई की है, प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस के मुताबिक लालगंज कस्बे के नये बाइपास सेमरपहा के निकट डीसीएम ट्रक संख्या यूपी 77AN/3832 को पकड़ लिया जिसमें छानबीन किया तो उसमें 23 भैंस भूंसा की तरह लदी थी इन भैंसों में आधा दर्जन भैंस चोट खाई हुई थी। पुलिस ने फतेहपुर के हथगाम का रहने वाला डीसीएम चालक फैज और फैजी पुत्र रूखसार अहमद व क्लीनर असद पुत्र मोहम्मद अहमद के साथ फतेहपुर से भैंस लाद कर उन्नाव स्लाटर हाउस ले जा रहे थे। कोतवाली के एस आई अमरनाथ चौरसिया पुलिस बल के साथ वाहन रोकने का प्रयास किया तो डीसीएम चालक रायबरेली की ओर भागने लगा पुलिस में दौड़ाकर उन्हें बायपास रोड पर पकड़ लिया जांच करने पर उसमें 23 पैसे लगी हुई थी जिनमें कई भैंसों की हालत बिगड़ चुकी थी पुलिस वाहन को हिरासत में लेकर लेकर कोतवाली पहुंची जहां भैंसों को खोलकर बाहर निकाला गया प्रभारी निरीक्षक संजय कुमार सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के विरुद्ध पशु क्रूरता अधिनियम के तहत केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।

सूत्रों से मिली जानकारी मे बताया जा रहा डीसीएम पहले थाने के अंदर ही था और इसे फतेहपुर रोड पर भेजा गया और फिर वहां मौजूद सिपाही ने इसे रोका सायद फोटो ग्राफ़ी भी कि और फिर इसे लालगंज कोतवाली मे बंद कर दिया और दिखाया कि हमने महान कार्य किया है।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Buzz Open / Ai Website / Ai Tool
Earn Yatra