डिवाइडर से टकराई तेज रफ्तार बुलेरो कार, एक बाराती की मौत, 5 गंभीरबरेली। भोजीपुरा थाना क्षेत्र के जादोपुर में सड़क हादसे में एक बाराती की मौत हो गई। जबकि पांच लोग घायल हुए हैं। तेज रफ्तार बोलेरो डिवाइडर से टकराने के कारण हादसा हुआ। फिलहाल घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।घटना सोमवार देर रात करीब एक बजे की है। भोजीपुरा के पीपलसाना चौधरी से बारात बहेड़ी के भूड़ा गांव गई थी। बुलेरो में सवार करीब आठ बाराती वापस लौट रहे थे। तभी जादोपुर के पास पहुंचे तो कार बेकाबू होकर डिवाइडर से जा टकराई। लोगों की माने तो कार की रफ्तार अधिक थी जिसकी वजह से हादसा हुआ। हादसे में पीपलसाना निवासी 28 वर्षीय शिव कुमार की मौत हो गई। बताया जा रहा है कि चालक काे नींद की झपकी आने की वजह से ये हादसा हुआ है।हादसे के बाद जादोपुर के पास देर रात चीखपुकार मच गई। वहीं कार में घायल बुरी तरह तड़पने लगे। आसपास के लोगों ने पूरे घटना की जानकारी पुलिस को दी। जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया। जबकि मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर पुलिस हादसे की असल वजह जानने में जुटी है। ✍️बरेली मण्डल ब्यूरो चीफ प्रदीप रस्तोगी
