ठेले लगाने वालों का आरोप स्थायी दुकानदार लेते हैं पैसे!
सतांव,रायबरेली गुरुबक्शगंज चौराहा स्थित कस्बे की मुख्य बाजार अतिक्रमण का शिकार बना हुआ है।गुरुबक्शगंज चौराहे से निकली चारों सड़कों की पटरियों पर ठेला व पटरी दुकानदारों ने कब्जा जमा रखा है।कस्बे की मुख्य बाजार होने के चलते कस्बा समेत आस-पास के गांवों की आबादी का लगभग प्रतिदिन बाजार आना लगा रहता है।सड़क तक फैले अतिक्रमण के चलते प्रतिदिन अक्सर बाजार में जाम की स्थिति बनी रहती है।ग्राहकों के सामने हजार मुसीबतें हैं।मुख्य चौराहे से खीरों व बछरावां जाने वाले मार्गों पर दुकानदार फुटपाथ तक काबिज हैं।फुटपाथ पर बैठे दुकानदारों का कहना है कि वह स्थायी दुकानदारों को बाकायदा इसका भुगतान करते हैं।इन दोनों मार्गों पर वाहनों की गलत पार्किंग,डग्गामार वाहनों की भीड़ सदैव जाम का कारण बनती है।रायबरेली रोड के दोनों कोनों पर ठेला व पटरी दुकानों पर ग्राहक सड़क घेर कर खड़े होते हैं।शनिवार व मंगलवार को साप्ताहिक बाजार में तो अतिक्रमण की चपेट में गुरुबक्शगंज चौराहा हमेशा बना रहता है।जिससे लोगों को पैदल चलना मुश्किल हो जाता है।कई बार खबर भी प्रकाशित की जा चुकी है लेकिन न तो लोग ठेला सड़क किनारे लगाना बंद कर रहें हैं न लोग ही लोग ऑटो रिक्शा,ई रिक्शा सड़क किनारे खड़ा करना बंद कर रहें हैं यही कारण है कि जाम से लगातार लोगों को जूझना पड़ रहा है।
“”””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””””