सोशल मीडिया से मिली शिकायतों को आबकारी विभाग संज्ञान लेते हुऐ की ताबड़तोड़ छापेमारी

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

दबिश के दौरान 135 लीटर कच्ची शराब बरामद कर,5 कुंतल लहन मौके पर नष्ट कर 6 महिलाओं पर मुकदमा पंजीकृत किया!

रायबरेली जिला आबकारी अधिकारी रविन्द्र प्रताप सिंह के निर्देशन में लगातार सोशल मीडिया के माध्यम से मिल रही शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए सदर आबकारी निरीक्षक अखिलेश कुमार के द्वारा गांव के बाजारों में नालों,तालाबों एवं घरों में धधक रही अवैध कच्ची शराब कारोबारियों के भट्ठियों को नेस्तनाबूद करते हुए शिकंजा कसा गया।

गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र में कच्ची शराब बनाने और बेचने के वायरल वीडियो को तत्काल संज्ञान में लेते हुए आबकारी टीम द्वारा दुर्गागंज,
कोरिहर,मोती का पुरवा के बाजारों में,ग्राम गोझरी,आशा राम का पुरवा आदि गांवों में दबिश दी गई।दबिश के दौरान लगभग १३५ लीटर अवैध कच्ची शराब व लगभग ५oo किलो ग्राम महुआ लहन बरामद किया गया। लहन को मौके पर नष्ट कर कुल ०६ महिलाओं को सुसंगत धाराओं में पंजीकृत किया गया।मौके पर उपस्थित सिपाहियों को भविष्य में उक्त गांवों पर सतर्क दृष्टि रखने एवं अवैध कच्ची शराब के निर्माण/बिक्री की सूचना प्राप्त होते ही प्रभावी प्रवर्तन कार्यवाही कराने हेतु निर्देशित किया गया।

जिला आबकारी अधिकारी रविंद्र प्रताप सिंह ने बताया कि सोशल मीडिया के माध्यम से प्राप्त शिकायतों को संज्ञान में लेते हुए क्षेत्र में दबिश की कार्रवाई त्वरित की जा रही हैं। इसी परिपेक्ष्य में सदर के विभिन्न गुरुबक्शगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत बाजारो,स्थानों के अंतर्गत दबिश की कार्रवाई की गई।लेकिन हम आपको अवगत कराना चाहते हैं कि आबकारी विभाग के समस्त उप निरीक्षक लगातार क्षेत्र में पैनी नजर रखते हुए अपने-अपने क्षेत्र में मुस्तैदी से अवैध कच्ची शराब कारोबारी पर लगातार निगरानी रखकर उन पर अंकुश लगाने का कार्य लगातार कर रहे है।सोशल मीडिया या ग्रामीणों के शिकायत मिलने पर भी उसको संज्ञान लेकर त्वरित कार्रवाई की जायेगी।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

तो अब उत्तर प्रदेश की सरकार मीडिया पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब कोई भी पत्रकार किसी विद्यालय सरकारी अथवा अर्ध सरकारी विद्यालय की हालातो पर खबर नहीं बना सकता है खबर बनाने के पहले पत्रकार को परमिशन लेनी होगी। सबसे पहले वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाचार्य की अनुमति लेगा या फिर बीएसए से आज्ञा लेकर पत्रकारिता करेगा। यह लेटर जनपद मऊ से जारी हुआ है साथ ही रायबरेली जनपद के बीएसए ने भी एक किसी पत्रकार से जरिए मोबाइल पर आदेश किया है कि बिना प्रधानाचार्य के अनुमति आप खबर नहीं बना सकते हैं अगर मौके प्रधानाचार्य नहीं तो उसका इंतजार करिए। मतलब अब खबर बनाना है तो पहले अनुमति के इंतजार करिए। रायबरेली जनपद के बीएसए और मऊ का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जों समाज के चौथे स्तंभ को रौंद रहा है

रायबरेली, संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पानी और सीजफायर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

तो अब उत्तर प्रदेश की सरकार मीडिया पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब कोई भी पत्रकार किसी विद्यालय सरकारी अथवा अर्ध सरकारी विद्यालय की हालातो पर खबर नहीं बना सकता है खबर बनाने के पहले पत्रकार को परमिशन लेनी होगी। सबसे पहले वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाचार्य की अनुमति लेगा या फिर बीएसए से आज्ञा लेकर पत्रकारिता करेगा। यह लेटर जनपद मऊ से जारी हुआ है साथ ही रायबरेली जनपद के बीएसए ने भी एक किसी पत्रकार से जरिए मोबाइल पर आदेश किया है कि बिना प्रधानाचार्य के अनुमति आप खबर नहीं बना सकते हैं अगर मौके प्रधानाचार्य नहीं तो उसका इंतजार करिए। मतलब अब खबर बनाना है तो पहले अनुमति के इंतजार करिए। रायबरेली जनपद के बीएसए और मऊ का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जों समाज के चौथे स्तंभ को रौंद रहा है

रायबरेली, संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पानी और सीजफायर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है ।