पीड़ित महिला को थाने पर दिनभर बैठाने का लगाया आरोप थाने में न्याय नहीं मिलने पर पीड़िता अपने परिवार के साथ पुलिस अधीक्षक से अपने परिवार की सुरक्षा एवं उक्त दबंग महिला पर कार्यवाही की मांग की है
आज दिनांक 5 दिसंबर बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में थाना क्षेत्र गुरबक्श गंज के बरदर गांव की एक महिला अपने परिवार के साथ न्याय की मांग करने के लिए पहुंची है। फूलमती पत्नी कैलाश महिला का है महिला दिनांक 3-12-2024 को थाने पे तहरीर देकर न्याय कि गुहार लगायी थी। और महिला का आरोप है कि थानेदार विपक्षी से मिलकर उल्टा शिकायतकर्ता को ही बंदी बना लिया और मुकदमा लिख देने की धमकी भी दी गई।
महिला फूमलमती ने अपने पति कैलाश जो बाहर नौकरी करते है से समस्या बताई तो पति कैलाश ने बाहर से ही ig रेंज लखनऊ व sp रायबरेली से आपबीती बताई तो थाने से महिला फूलमती को शाम को रिहा किया गया। और महिला से यह भी कहा गया कि गाँव मे बताना कि हम पर मुकदमा लिखा गया है । जब विपक्षी पर कार्यवाही नहीं की गई तो आज पुनः महिला ने कप्तान ऑफिस पहुंच कर विपक्षी अंगाना के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
देखना यह है की फूलमती ने जिस महिला अंगाना पर आरोप लगाया है। वह पहले से भी विवादों मे घिरी है। ग्रामीणों से मिली जानकारी मे महिला अंगाना इसके पहले भी दिनांक 30-07-2024 को बोर मे ईंट डालने व गाँव मे गुंडे बुलाकर मार पीट करवा चुकी है। जिसमे पूर्व में मुकदमा पंजीकृत किया गया था।
उसे मामले में थाने मे मामले को रफा दफा कर दिया गया। और उल्टा अंगाना के पक्ष मे ही फैसला किया गया। ऐसा आरोप महिला फूलमती पत्नी कैलाश के द्वारा बताया गया है। अब देखना यह है की पुलिस अधीक्षक डाक्टर यशवीर सिंह के तत्वाधान मे क्या महिला फूलमती को न्याय मिल पायेगा। यह तो आने वाला समय ही बतायेगा।