रायबरेली /जनपद में इस समय खनन माफियाओ की जेसीबी खूब धड़ल्ले से धधक रही है शाम से शुरू होती रात और सुबह तक खनन माफिया मिट्टी को खोदकर सोने की भाव में बेचने में लगे हैं खनन करने में लाइट जला कर रातो रात खनन कर मिट्टी को महंगे भाव में बेचकर खनन माफिया मालामाल हो रहे हैं खनन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जोर-सोर से वायरल हो रहा है बताया जाता है कि यह खनन जनपद के थाना गदागंज क्षेत्र का है जो रात में जेसीबी लाइट जलाकर खनन करती हुई वीडियो में कैद हुई और वायरल हो गई मिली जानकारी के अनुसार उक्त थाना क्षेत्र के धमधामा गांव के पास का बताया जा रहा है फिलहाल पुलिस इस मामले को झूठा मानकर पल्ला झाड़ रही है यही नहीं थाना क्षेत्र में पूर्व में हुई लाखों की चोरियों को भी दरकिनार कर खुलासा करने में फिसड्डी है गदागंज पुलिस की रवैया से क्षेत्र के ग्रामीण नेता सभी में भारी आक्रोश है ग्रामीणों की माने तो क्षेत्र में हुई चोरियां पुलिस और चोरों का सालगाट माना जा रहा है जिस वजह से पुलिस चोरी का खुलासा करने में नाकाम है वही खनन के मामले में राजस्व और पुलिस की सालगांठ बताया जा रहा है मामले में थाना गदागंज पुलिस का कहना है कि क्षेत्र में खनन जैसी कोई बात नहीं है अगर वीडियो वायरल है तो जांच की जाएगी
क्या हल्का दारोगा गौरव मालिक के राज में रात के अंधेरे में फायदा उठा रहे खनन माफिया क्या गौरव मालिक की सह पर चलाई गई जेसीबी या हल्का दारोगा जी ने रात में दे रहे खनन माफिया को संरछड़ आखिरकार पुलिस की गश्त करने के बाद भी जेसीबी धरती मां का सीना चीर रही
साहब तीन घंटे का काम है
चलो ठीक है पुलिस महकमे की किरकिरी करा रहे थाने में तैनात हल्का दारोगा गौरव मालिक क्या वीडियो वायरल होने के पुलिस ने अपनी कोई कार्यवाही की या वीडियो देख अनदेखा कर दिया