ओयल रेलवे हल्ट पर फैली अर्थव्यवस्थाओं से नाराज,किसान सेना प्रमुख पदाधिकारियों ने रेल मंडल के प्रबंधक को सौंपा लिखित ज्ञापन

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

एक सप्ताह में रेलवे हल्ट पर फैलीअर्थव्यवस्थाओं का निस्तारण नही हुआ तो किसान सेना के पदाधिकरियों ने दी आन्दोलन की चेतावनी

ओयल खीरी!!क्षेत्र अंतर्गत अर्थव्यवस्थाओं से जुझ रहा बङी रेलवे हाल्ट शाम ढलते ही अंधकार में ङूब जाता परिशर हजारों की संख्या में महिलाऐं सहित यात्रियों को हर रोज ङर-ङर कर सफर करना पङता किसान सेना प्रमुख विद्यासागर त्रिपाठी सहित कार्यकर्ताओं ने पूर्वोत्तर लखनऊ रेल मंडल के प्रबंधक को लिखित ज्ञापन देकर अवगत कराते हुऐ बताया कि रेलवे हाल्ट पर विभाग द्वारा घोर लापरवाही की जा रही है जो नियमों को ताक पर रखकर स्टाप ओयल स्टाप पर निर्धारित समय से पहले रेलगाड़ी चला देते हैं जिससे सफर करने वाले यात्रियों को ट्रेन पर चढने उतरे पर सदैव जानमाल का खतरा बना रहता है! तथा हाल्ट परिशर के आसपास जमा जंगल जहां पलते है! जहरीले सांप बच्छू व जिससे दिन रात खतरा बना रहता है!रेलवे क्रासिंग से हल्ट तक सड़क काफी खस्ता हाल है! जिससे कई मोटर साइकिल सहित पैदल सफर करने वाले यात्री गिर कर चोटिल हो चुके और इतना ही नही शुद्ध पानी की व्यवस्था तक नही परिशर पर इंटर लॉकिंग न होने से सफर करने वाले यात्रियों को डग्गामारी की तरह यात्रा करना पड़ता है तथा किसान सेना ने समस्याओं से अवगत कराते हुए कहा की एक सप्ताह में रेलवे हल्ट फैलीअव्यवस्थाओं का निस्तारण नही हुआ तो किसान सेना आंदोलन करने के लिए बाध्य होगी जिसमें किसान सेना प्रमुख विद्यासागरत्रिपाठी,शिवगोपालअवस्थी,उपाध्यक्षअरविंद मिश्रा सचिव,उमाशंकर पांडेय प्रदेश सचिव एवं अनुज कुमारअवस्थी एडवोकेट प्रदेश उपाध्यक्ष आदि तमाम कार्यकर्ता मौजूद रहे! ✍️कुलदीप सिंह

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

तो अब उत्तर प्रदेश की सरकार मीडिया पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब कोई भी पत्रकार किसी विद्यालय सरकारी अथवा अर्ध सरकारी विद्यालय की हालातो पर खबर नहीं बना सकता है खबर बनाने के पहले पत्रकार को परमिशन लेनी होगी। सबसे पहले वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाचार्य की अनुमति लेगा या फिर बीएसए से आज्ञा लेकर पत्रकारिता करेगा। यह लेटर जनपद मऊ से जारी हुआ है साथ ही रायबरेली जनपद के बीएसए ने भी एक किसी पत्रकार से जरिए मोबाइल पर आदेश किया है कि बिना प्रधानाचार्य के अनुमति आप खबर नहीं बना सकते हैं अगर मौके प्रधानाचार्य नहीं तो उसका इंतजार करिए। मतलब अब खबर बनाना है तो पहले अनुमति के इंतजार करिए। रायबरेली जनपद के बीएसए और मऊ का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जों समाज के चौथे स्तंभ को रौंद रहा है

रायबरेली, संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पानी और सीजफायर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है ।

  • Buzz4 Ai
  • Buzz Open / Ai Website / Ai Tool

तो अब उत्तर प्रदेश की सरकार मीडिया पर भी नकेल कसना शुरू कर दिया है। अब कोई भी पत्रकार किसी विद्यालय सरकारी अथवा अर्ध सरकारी विद्यालय की हालातो पर खबर नहीं बना सकता है खबर बनाने के पहले पत्रकार को परमिशन लेनी होगी। सबसे पहले वह विद्यालय के प्रबंधक या प्रधानाचार्य की अनुमति लेगा या फिर बीएसए से आज्ञा लेकर पत्रकारिता करेगा। यह लेटर जनपद मऊ से जारी हुआ है साथ ही रायबरेली जनपद के बीएसए ने भी एक किसी पत्रकार से जरिए मोबाइल पर आदेश किया है कि बिना प्रधानाचार्य के अनुमति आप खबर नहीं बना सकते हैं अगर मौके प्रधानाचार्य नहीं तो उसका इंतजार करिए। मतलब अब खबर बनाना है तो पहले अनुमति के इंतजार करिए। रायबरेली जनपद के बीएसए और मऊ का लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जों समाज के चौथे स्तंभ को रौंद रहा है

रायबरेली, संदिग्ध परिस्थितियों में बैंक में आग लग गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंची पुलिस व दमकल के अधिकारियों व कर्मचारियों ने पानी और सीजफायर के माध्यम से आग पर काबू पा लिया है ।