किसानो की आय बढ़ाने वाले अधिकारी व कर्मचारी खुद अपनी आय बढ़ा रहे हैं
1> जिले में गेहूं के बीज की जमकर हो रही है कालाबाजारी
2< किसानों को निर्धारित मूल्य से अधिक पर दिया जा रहा है गेहूं का बीज 3- बीज के साथ ही दी जा रही है किसानों को जबरदस्ती दवाइयां 4> किसानों के नेतृत्व करता भी कर रहे हैं किसानों की लूट में सहयोग
5> किसानों को लूट से बचने के लिए कोई जनप्रतिनिधि नहीं आया आगे
6> बीज भंडारों पर नहीं लगे हैं रेट बोर्ड
7> जिला कृषि अधिकारी नहीं देते किसानो की समस्याओं पर ध्यान
8> सरकार द्वारा किसानों के लिए चलाई जा रही किसान कल्याणकारी योजनाओं का किसानो नहीं मिल रहा है लाभ
9- जिले के जिम्मेदार अधिकारी व कर्मचारी उड़ा रहे हैं उत्तर प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री योगी आदित्यनाथ के आदेशों की धज्जियाँ