फर्जी स्कूलों के खिलाफ चलेगा प्रशासन का ‘हंटर’, बेसिक शिक्षा विभाग ने दिए जांच के आदेश

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

#हरदोई  जनपद में विभागीय सांठ-गांठ के चलते बड़े पैमाने पर संचालित अवैध/गैर-मान्यता प्राप्त/अमान्य विद्यालयों में बच्चों के भविष्य के साथ जमकर खिलवाड़ किया जा रहा है। सरकार/शासन द्वारा समय-समय पर ऐसे अवैध/गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों के विरूद्ध कार्रवाई करने व उनके संचालन पर रोक लगाने/बंद करने के आदेश जारी किए जाते हैं लेकिन स्थानीय प्रशासन की मूक सहमति से आज भी कई विकासखंडों में दर्जनों गैर मान्यता प्राप्त, अमान्य या मान्यता रद्द होने के बाद अथवा मान्यता के विपरीत अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन करते हुए कई विद्यालय बदस्तूर संचालित हो रहे हैं। वहीं अधिकांश स्कूलों में परिवहन विभाग के मानकों को भी ताक पर रखकर स्कूली वाहनों के लिए तय गाइडलाइंस की धज्जियां उड़ाते हुए स्कूल संचालकों द्वारा बिना परमिट/फिटनेस और अवैध रूप से प्राइवेट वाहनों का भी धड़ल्ले से प्रयोग करते हुए बच्चों की जान जोखिम में डाली जा रही है। गैर मान्यता प्राप्त व अमान्य विद्यालयों की शिकायतों के बाद अब शिक्षा निदेशालय/बेसिक शिक्षा विभाग ने ऐसे फर्जी स्कूलों की पहचान करने व उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है। फर्जी स्कूलों पर कार्रवाई के साथ-साथ एक लाख रुपए के जुर्माने आदि का भी प्रावधान है।

वहीं उक्त प्रकरण के संदर्भ में हरदोई के जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी(बीएसए) विजय प्रताप सिंह ने जारी पत्रांक संख्या-9523-27/2024-25 में जिले के सभी खंड शिक्षा अधिकारियों व नगर शिक्षा अधिकारियों को जनपद में संचालित अवैध/गैर मान्यता प्राप्त/अमान्य विद्यालयों को पूर्णतः बंद कराए जाने को आदेश जारी किया है। बीएसए की ओर से जारी पत्र में कहा गया है कि जनपद में कई विकासखंडों में अमान्य व गैर मान्यता प्राप्त विद्यालयों के संचालन की शिकायतें लगातार प्राप्त हो रही हैं। जिसके संबंध में सभी शिक्षा अधिकारियों को अपने-अपने संबंधित विकासखण्डों/नगर क्षेत्रों में जितने भी बिना मान्यता या मान्यता के अलावा अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन वाले स्कूल चल रहे हैं उन्हें चिन्हित करते हुए बंद कराया जाए। भविष्य में यदि किसी विकासखण्ड अथवा नगर क्षेत्र में कोई भी अमान्य विद्यालय संचालित होता पाया गया तो संबंधित खंड/नगर शिक्षा अधिकारी का उत्तराधिकारी निर्धारित करते हुए उनके विरुद्ध कठोर विभागीय कार्रवाई की संस्तुति की जाएगी।

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Earn Yatra