आज हिंदू युवा वाहिनी व आरएसएस व अन्य सामाजिक कार्यकर्ताओं ने हरचंदपुर थाना का किया घेराव
sho साहब नहीं चलेगी तानाशाही इसके साथ ही पुलिस प्रशासन मुर्दाबाद के लोगों ने लगाये नारे
पुलिस के सामने आरएसएस हिंदू युवा वाहिनी विश्व हिंदू परिषद के लोगों ने जमकर लगाए थाना परिसर के अंदर मुर्दाबाद के नारे
दरअसल गैंगरेप के आरोपियों को पुलिस ने अभी तक नहीं कर पाया गिरफ्तार
वही गैंगरेप के तीनों आरोपी दूसरे समुदाय के बताए जा रहे हैं
6 दिन मामला बीत जाने के बावजूद नहीं लिखा गया मुकदमा
महिला ने 2 दिन पहले पुलिस अधीक्षक रायबरेली से की थी कार्यवाही की मांग
गैंगरेप का मुकदमा ना दर्ज होते हुए हरचंदपुर पुलिस ने लिखा था छेड़खानी में मुकदमा दर्ज
इन्हीं सब बातों से नाराज होकर सामाजिक कार्यकर्ताओं ने पुलिस के खिलाफ दिखाए विरोध प्रदर्शन
विरोध प्रदर्शन को देखते हुए पुलिस के फूले हाथ पांव
अब देखना यह होगा कि H N N न्यूज़ पर खबर चलने के बाद हरचंदपुर थानाध्यक्ष बबिता पटेल नीद जागेगी या नहीं
या हरचंदपुर थानाध्यक्ष बबिता पटेल कान में तेल डालकर करेंगी आराम….?