शिक्षक बना शैतान चिप्स का रैपर फेकने पर छात्र को बेरहमी से पीटा क्षात्र घायल

👇समाचार सुनने के लिए यहां क्लिक करें

रायबरेली : सताँव इंटर कालेज में शिक्षक बना शैतान मामूली गलती पर नाबालिग छात्र के सिर को दीवार में लड़ा लड़ा कर पीटा शिक्षक की पिटाई से छात्र गंभीर रूप से हुआ घायल, परिजनों ने थाने में शिक्षक को नामजद करते हुए दी तहरीर, मामला गुरुबक्सगंज थाना क्षेत्र के अंतर्गत सतांव गांव में स्थित सिद्धनाथ वीणा पाणी इंटर कॉलेज का है शुभम पुत्र राजेश उम्र 16 वर्ष निवासी बरदर इंटर कॉलेज में कक्षा 11 का छात्र है लंच के समय वह अपने दोस्तों के साथ चिप्स खा रहा था तभी अचानक उसके हाथ से चिप्स पॉलिथीन छूट गई बस इसी बात से नाराज शिक्षक सूरज का पारा चढ़ गया और उसने नाबालिक छात्र को बुलाकर उसके सिर को दीवार में लड़ा लड़ा कर मारना शुरू कर दिया , जिससे उसके सिर से खून बहने लगा इसके बाद कॉलेज के शिक्षक सूरज में उसे 500 रुपए देकर कहा कि इलाज कर लेना और कोई पूछे तो बता देना कि रास्ते में गिर गए थे खून से लथपथ छात्र जब घर पहुंचा तो उसने परिजनों को पूरी बात बताई, इसके बाद पर जिन्होंने इंटर कॉलेज के शिक्षक सूरज को नामजद करते हुए थाने में तहरीर दी है पुलिस ने तहरीर के आधार पर विधिक कार्रवाई शुरू करती है

Samaj Tak
Author: Samaj Tak

Leave a Comment

और पढ़ें

Earn Yatra