परियावा प्रतापगढ़
गुरु पूर्णिमा पर कालाकंकार घाट पर गंगा नदी मे लोगो ने लगाई आस्था की डुबकी कालाकांकर घाट पर प्रशासन भी रहा सतर्क नवाबगंज थाना के थानाध्यक्ष धीरेन्द्र ठाकुर ने सुरक्षा के दृष्टिगत कालाकंकार घाट पर महिला आरक्षी व सिपाहियों की ड्यूटी लगा रखी थी जिससे कि घाट पर कोई अनहोनी ना हो सके और कोई भी श्रद्धालु दुर्घटना का शिकार ना हो सके
