सेध लगाकर घर में घुसा चोर, गृह स्वामी ने पकड़ा, पुलिस को सौपा
बछरावां रायबरेलीl थाना क्षेत्र के अंतर्गत बीते शुक्रवार की रात लगभग 1:00 बजे के आसपास थाना क्षेत्र के दोस्तपुर गांव के रहने वाले मोहित पुत्र भैरव प्रसाद के घर में रात घर के पिछली दीवार पर सेंध काटकर एक चोर उनके घर में प्रवेश कर गया । उसने चारपाई पर सो रही मंजू देवी का मोबाइल उठाया । जब तक वह और कुछ चोरी करता । मंजू की नींद खुल गई । चोर को देखकर उन्होंने चीखना शुरू कर दिया । उनके चीखते ही चोर उनका गला दबाने लगा । पर तब तक घर के अन्य सदस्य कमरे में पहुंच गए । और उन्होंने चोर को दबोच लिया । फिर जिस सेंध से चोर अंदर आया था । दीवार के उसी छेद से उसे बाहर निकलने को कहा गया। और वीडियो भी बना लिया गया, उसके बाद पुलिस को सूचना देकर चोर को पुलिस के हवाले कर दिया है । मोहित ने बताया कि चोर के हाथ पर जेल की मोहर भी लगी हुई थीl गनीमत रही कि जानकारी हो गई। नही तो सामान समेत चोर भाग जाता। थानाध्यक्ष विजेंद्र शर्मा ने बताया कि घटना की तफ्तीश की जा रही है । चोर को गिरफ्तार किया गया है ।