प्रयागराज से लखनऊ जा रही वंदे भारत ट्रेन की चपेट में आने से परियावां 35सी रेलवे क्रासिंग के पास चार आवारा पशुओ की मौत हो गई। गनीमत रही कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ। सूचना पर पहुंचे रेलकर्मियों ने गोवंश को ट्रैक से हटाया। 25 मिनट तक ट्रेन खड़ी रही।
प्रयागराज से चलकर लखनऊ होते हुए गोरखपुर को जाने वाली वंदे भारत ट्रेन मंगलवार को शाम 4:25 बजे परियावां रेलवे क्रासिंग के पास पहुंची थी कि इसी बीच अचानक गोवंश का झुंड ट्रैक पार करने लगा। इसमें तीन गाय व एक बछड़ा था। चारों की मौके पर ही मौत हो गई।
लोको पायलट ने आनन-फानन ब्रेक लगाकर ट्रेन रोकी। इस दौरान ट्रेन का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हो गया। यहां से ट्रेन को शाम 4.50 बजे गंतव्य के लिए रवाना किया गया। ट्रेन के रवाना होने के बाद रेलवे कर्मियों ने राहत की सांस ली।
समाज तक न्यूज़
अमित कुमार